Karwa chauth Photoshoot: करवा चौथ पति की लंबी उम्र के लिए किया जाता है। इस त्योहार में पति-पत्नी का प्रेम दिखता है। इसी प्रेम को आप तस्वीरों में कैद कर सकते हैं। यहां पर हम कुछ कपल पोज दिखाएंगे, जिसे आप ट्राई कर सकती हैं।
Couple Poses Photoshoot Ideas: करवाचौथ का त्योहार सुहागन महिलाओं के लिए बहुत खास होता है। पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं दिन भर निर्जला व्रत करती हैं। चांद देखने के बाद पति के हाथों ही वो इस व्रत को खोलती हैं। इस दौरान महिलाएं 16 श्रृंगार में नजर आती हैं, वहीं पतिदेव भी एथनिक वियर में स्मार्ट लुक फ्लॉन्ट करते दिखते हैं। इस दिन विशेष रूप से दोनों के बीच प्यार दिखता है। अगर आप करवा चौथ के खूबसूरत पल को यादगार बनाना चाहती हैं और इसे सहेज कर रखाना चाहती हैं, तो पिया जी के साथ कुछ फोटो पोज को ट्राई कर सकती हैं। इसको देखने के बाद हर कोई आपके बॉन्डिंग और प्यार की खूब तारीख करेगा। स्टेटस और सोशल मीडिया पर जब आप इन तस्वीरों को शेयर करेंगी, तो लाइक और कमेंट की बौछार हो जाएंगी।

चांद को देखते और व्रत खोलते हुए तस्वीर
यहां पर दो पोज दिखाए गए हैं। चांद की तरफ छलनी को दीये के साथ रखें और आमने-सामने कपल खड़े हो जाएं। पत्नी छलनी को पकड़े और पति पत्नी का एक हाथ पकड़ें। दोनों एक दूसरे को मुस्कुराते हुए देखें। ये पोज एक -दूसरे के प्यार को दिखाता है। दूसरे पोज में पत्नी हाथों में पूजा की थाली पकड़े और साइड से पति उसे पानी पिलाएं। लोटे को दोनों पकड़े। सामने से इस फोटो को खिंचने के लिए बोलें।

चांद से प्यारा सनम
यहां दो कपल पोज दिए गए हैं, एक में अदाकारा छलनी पकड़े हुए हैं और पति उनके गालों पर किस कर रहे हैं। दूसरे पोज में अदाकारा दीये के साथ छलनी पकड़े साइड से देख रही हैं, जबकि एक्टर उन्हें निहार रहे हैं और उनके कमर पर हाथ रखे हुए हैं। आप भी इस करवा चौथ पर ऐसे रोमांटिक पोज दे सकती हैं।
चांद दिखाते हुए रोमांटिक पोज
इस वीडियो में चार तरह के कपल पोज दिखाए गए हैं, जिन्हें आप इस करवा चौथ पर रिक्रिएट कर सकती हैं। फोटो खिंचवाते समय पति-पत्नी का एक-दूसरे के साथ रोमांटिक होना जरूरी है, ताकि चेहरे पर स्वाभाविक और खूबसूरत भाव नजर आएं।
इसे भी पढ़ें: Karwa Chauth 2025: ब्रालेट भूलें करवा चौथ पर कोर्सेट ब्लाउज पहन बनाएं पिया को दीवाना
