सार

Anushka Sharma with kids: अनुष्का शर्मा बच्चों की परवरिश के लिए अनोखे तरीके अपनाती हैं। सोशल मीडिया से दूरी, काम से ब्रेक, और बच्चों को खुली छूट देना उनकी पेरेंटिंग का हिस्सा है।

Anushka Sharma parenting tips: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा 1 मई को अपना 37 वां जन्मदिन मना रही हैं। 37 साल की उम्र में वह दो बच्चों की मां हैं और अपने बच्चों की देखभाल बेहतरीन तरीके से करती हैं। उनकी बेटी वामिका का जन्म 11 जनवरी 2021 को हुआ था। वहीं, उनका बेटा अकाय कोहली पिछले साल 15 फरवरी को पैदा हुआ। एक वर्किंग मदर और सेलिब्रिटी होने के बावजूद अनुष्का शर्मा अपनी बेटी और बेटे का पालन पोषण बहुत सोच समझ कर करती हैं और उनकी पेरेंटिंग से आप भी टिप्स लेकर एक बेहतरीन मां बन सकती हैं।

अनुष्का शर्मा के 8 पेरेंटिंग टिप्स (How to raise kids like Anushka Sharma)

नो सोशल मीडिया एक्स्पोजर

अनुष्का शर्मा अपने बच्चों की प्राइवेसी को महत्व देती हैं। उन्होंने आज तक अपनी बेटी वामिका और बेटे अकाय की तस्वीर और पर्सनल डिटेल सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की है। उनका मानना है कि इससे उनकी प्राइवेसी खत्म होती है। अपने बच्चों को वह हेल्दी एटमॉस्फेयर में बड़ा कर रही हैं और सोशल मीडिया से दूर रखती हैं।

काम से ब्रेक

2021 से लेकर अब तक अनुष्का शर्मा ने कोई भी बड़ा प्रोजेक्ट साइन नहीं किया हैं। उन्होंने काम से ब्रेक लेकर अपने पेरेंटिंग को ज्यादा महत्व दिया है। उनकी फिल्म चकदा एक्सप्रेस भी पूरी बन चुकी हैं, लेकिन अभी तक वह फिल्म रिलीज नहीं हुई है, क्योंकि पहले वह अपने बच्चों की परवरिश पर ध्यान दे रही हैं।

बच्चों को रोक-टोक नहीं

एक इंटरव्यू के दौरान अनुष्का शर्मा ने बताया था कि उनकी बेटी वामिका को आइसक्रीम खाना बहुत पसंद हैं। लेकिन वह उसे इसे खाने से रोकती नहीं हैं, बल्कि एक दिन उसे वह आइसक्रीम म्यूजियम लेकर गईं और कहा तुम्हें जितना खाना है उतना खाओ, इसके बाद उनकी बेटी ने मुश्किल एक से डेढ़ आइसक्रीम खाई। ऐसे में अनुष्का का कहना है कि बच्चों को अगर किसी चीज के लिए रोका जाएगा तो वह बार-बार वही काम करेंगे।

दो बच्चों के बीच में ज्यादा गैप नहीं

अनुष्का ने शादी से पहले ही कहा था कि मैं एक हैप्पी फैमिली चाहती हूं, जिसमें दो बच्चे हो। इसलिए अनुष्का शर्मा ने पहली बेटी वामिका होने के 3 साल के अंदर ही दूसरे बच्चे की प्लानिंग कर ली और दोनों बच्चों के बीच में ज्यादा गैप नहीं रखा।

अर्ली ईटिंग हैबिट्स

अनुष्का के इंटरव्यू को देखा जाए तो उन्होंने बताया कि उनकी बेटी वामिका शाम को 6:30 तक खाना खा लेती हैं, जिससे उसका डाइजेस्टिव सिस्टम बेहतर होता है और मेंटल ग्रोथ बेहतर होती है। रात को जल्दी सो कर वह अर्ली उठने की हैबिट अपने बच्चों में डालती हैं।

पार्टनर के साथ जिम्मेदारी बांटना

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली मिलकर पेरेंटिंग करते हैं। अनुष्का का मानना है कि बच्चे की देखभाल सिर्फ मां की जिम्मेदारी नहीं होती बल्कि पापा को भी बराबर का हिस्सेदार होना चाहिए। जब विराट अपने काम में व्यस्त होते हैं, तो अनुष्का बच्चों को देखती हैं और जब विराट घर पर होते हैं तो वह बच्चों की पेरेंटिंग की जिम्मेदारी खुद निभाते हैं।

फैमिली कम्स फर्स्ट

अनुष्का शर्मा का यह साफ कहना है कि उनका परिवार सबसे पहले आता है बाकी किसी चीज को वह उससे ज्यादा तवज्जो नहीं देती हैं। चाहे काम हो, सोशल मीडिया हो या उनके फैंस ही क्यों ना हो, वह अपनी फैमिली को प्रायोरिटी देना ही अपनी पहली जिम्मेदारी समझती हैं।

शो ऑफ ना करना

अनुष्का-विराट ने अपने बच्चों को डाउन टू अर्थ रहना सिखाया हैं। वह कहते हैं कि उनके बच्चे हाउस हेल्प, मेड्स और सर्वेंट के साथ भी उतने ही रिस्पेक्ट और प्यार से बात करते हैं जितना हमारे साथ करते हैं और उन्होंने बच्चों को शो ऑफ करने से अभी तक दूर ही रखा है।