मॉर्डन एज में होती है 5 तरह की शादियां, तीसरा है कॉन्ट्रैक्ट से जुड़ा
Types of Modern marriages: पहले के दौर में अरेंज मैरेज, लव मैरेज ही हुआ करती थी। लेकिन मॉर्डन युग में 5 तरह की शादियां होने लगी हैं जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
1. कनवीनियंस मैरिज (Convenience Marriage)
इस शादी में प्यार या पैशन नहीं होता है, बल्कि प्रैक्टिकल जरूरतों पर बेस्ट होता है। ऐसे कपल्स को एक-दूसरे के साथ स्थिरता, सुरक्षा और सपोर्ट चाहिए होता है चाहे वो फाइनेंशियल हो या इमोशनल। इन रिश्तों में रोमांस प्रॉयरिटी नहीं होता है। हां आपसी समझ और रिसेप्ट जरूर होता है। बिना इमोशनल ड्रामे के यह लाइफ में एक मजबूत साथी चाहते हैं।
2. लिविंग अपार्ट टुगेदर (LAT – Living Apart Together)
इन कपल्स का रिश्ता प्यार और इमोशनल कनेक्शन से भरा होता है, लेकिन वे साथ नहीं रहते।अलग-अलग घरों में रहकर भी ये कपल्स अपनी पर्सनल स्पेस और रिश्ते के बीच बैलेंस बनाए रखते हैं। यह उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो इंडिपेंडेंट रहना पसंद करते हैं, या जिनकी प्रोफेशनल ज़िंदगी बहुत डिमांडिंग होती है।
3. रिन्यूएबल कॉन्ट्रैक्ट मैरिज (Renewable Contract Marriage)
इस तरह की शादी में कपल्स एक तय समय (जैसे 2-5 साल) तक एक-दूसरे के साथ रहने का कॉन्ट्रैक्ट करते हैं।समय पूरा होने पर वे चाहें तो शादी को रिन्यू कर सकते हैं या शांति से अलग हो सकते हैं। इसमें साफ-साफ नियम होते हैं और रिश्ते में ट्रांसपेरेंस बनी रहती हैं। यह उन लोगों के लिए है जो ‘हमेशा के लिए’ के दबाव से बाहर रहना चाहते हैं, लेकिन कमिटमेंट को सम्मान देते हैं।
4. डिजिटल मैरिज (Digital Marriage)
प्यार की कोई सीमा नहीं होती और अब न दूरी की कोई चिंता। डिजिटल शादी उन कपल्स के लिए होती है जो अलग-अलग शहरों या देशों में रहते हैं लेकिन इमोशनल रूप से पूरी तरह जुड़े होते हैं। वीडियो कॉल्स, वर्चुअल डेट्स और कभी-कभी डिजिटल सेरेमनी के ज़रिए ये रिश्ते मजबूत बनते हैं। कोविड महामारी के बाद इस तरह की शादियों का चलन बढ़ा है।
5. पैरेंटिंग पार्टनरशिप (Parenting Partnership)
इस तरह की शादी में रोमांस नहीं बल्कि माता-पिता बनने का सपना प्राथमिक होता है। दो दोस्त या समान सोच वाले लोग इस मकसद से शादी करते हैं कि वे मिलकर बच्चों की परवरिश कर सकें। इसमें बच्चों की परवरिश, शिक्षा और भावनात्मक विकास सबसे अहम होते हैं। यह उन लोगों के लिए विकल्प हो सकता है जो पारंपरिक शादी से संतुष्ट नहीं हैं लेकिन माता-पिता जरूर बनना चाहते हैं।