New Relationship After Divorce: हार्दिक पांड्या की तरह अगर आप भी तलाक के बाद नया रिश्ता शुरू करने जा रहे हैं, तो इन 5 बातों का ध्यान जरूर रखें। जानें कैसे ईमानदारी, समझदारी और बदलाव के साथ नई पारी की शुरुआत करें।

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने हाल ही में अपने जन्मदिन के खास मौके पर रिलेशनशिप पर मोहर लगा दी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम में मॉडल और एक्टर माहिका शर्मा के साथ फोटो शेयर की। हार्दिक पांड्या के फैंस इस पोस्ट से बेहद खुश है कि हार्दिक पांड्या को नई गर्लफ्रेंड मिल गई। साल 2024 में नताशा स्तांकोविक के साथ तलाक के बाद हार्दिक पांड्या दूसरी बार रिलेशनशिप में आ चुके हैं।हार्दिक अपने जीवन की नई पारी शुरू करने जा रहे हैं। दोनों की उम्र में 8 साल का अंतर है। तलाकशुदा हार्दिक की तरह की कई लोग जीवन में आगे बढ़कर नए रिश्ते की फिर से शुरुआत करते हैं। जानिए आखिर व्यक्ति दूसरी बार रिलेशनशिप में आए, तो किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

नए पार्टनर के साथ रहें ईमानदार

आपका पिछला रिश्ता किन वजहों से टूटा है, यह आप अच्छी तरीके से जानते हैं। अब आपको नए रिलेशनशिप में नए पार्टनर के साथ ईमानदार रहने की जरूरत है। आप अपने पिछले रिलेशनशिप में हुई गलतियों को ईमानदार रहकर सुधार सकते हैं। अपने पार्टनर से बात करें कि आपको किन चीजों से समस्या होती है।साथ ही अपने गुणों के साथ अवगुणों के बारे में भी जरूर बताएं।

अपने एक्स से तुलना करने से बचें

भले ही आपका तलाक हो चुका है लेकिन पिछले पार्टनर में कुछ तो ऐसी खूबियां होंगी, जिसे आप याद करते होंगे। कभी भी पिछले पार्टनर की खूबियों को अपने नए पार्टनर के साथ कंपेयर करने की गलती ना करें। ऐसा करने से आप नए रिश्ते को खराब कर सकते हैं।

और पढ़ें: 10 साल तक छिपाई अपनी फैंटेसी, अब पत्नी करती है मुझसे नफरत

थोड़ा बदलाव है बेहद जरूरी

तलाक के बाद अक्सर पार्टनर को ही गलत समझा जाता है। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि तलाक एक नहीं बल्कि दोनों लोगों की कमियों के कारण होता है। आपके रिश्ते में अगर पहले खामिया रह चुकी है, तो आपको समझना होगा। साथ ही अपने अंदर थोड़ा बदलाव भी करना होगा। ऐसा करके आप नए रिश्ते में गलतियां करने से बच सकते हैं।

बच्चे को लेकर क्लियर कर लें बातें

अगर एक्स पार्टनर के साथ बच्चा भी है, तो आपको पर्याप्त स्पेस भी देना चाहिए। इसके लिए अपने नए पार्टनर से बात शुरू कर दें। ऐसा करने से नए पार्टनर को आपके बच्चे को लेकर भविष्य में कोई भी समस्या नहीं होगी।

और पढ़ें: सुनो लड़कियों! ऑनलाइन मुलाकात के बाद पहली बार डेट पर जा रही हो, तो 5 सेफ्टी टिप्स बांध लो गांठ