- Home
- Lifestyle
- Relationship
- ब्लैक डायरी:मासूम की चीखों पर मां रही खामोश, 13 साल की बच्ची से 12 लोगों ने किया रेप
ब्लैक डायरी:मासूम की चीखों पर मां रही खामोश, 13 साल की बच्ची से 12 लोगों ने किया रेप
Black Diary: रिश्ते में भरोसा और सहनशक्ति अब ना के बराबर रह गया है। एक मां जहां बेटी के साथ दरिंदगी पर चुप्पी साधे बैठी रहती है तो दूसरी तरह शादी के बाद दुल्हन किसी और के साथ फरार होने के चक्कर में रहती हैं। आइए बताते हैं 5 रिलेशनशिप क्राइम।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
1. 13 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी
चेन्नई के पल्लवरम में 13 साल की एक बच्ची के साथ बार-बार रेप की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इस मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 6 नाबालिग शामिल हैं। मामला तब सामने आया जब लड़की ने पेट दर्द की शिकायत की। जिस पर बच्ची की मां उसे सरकारी अस्पताल लेकर गई। जांच में पता चला की वो प्रेग्नेंट हैं। पूछताछ में लड़की ने बताया कि नाबालिग लड़का पानी देने के बहाने घर आया और उसके साथ पहली बार रेप किया। बच्ची ने ये बात मां को बताई। लेकिन उन्होंने कुछ नहीं बोला। जिसके बाद वो लड़का अपने दोस्तों को लेकर आने लगा। बच्ची ने कई बार अपनी मां को बताया, लेकिन मां ने बात को नजरअंदाज कर दिया। इसी चुप्पी की वजह से आरोपियों का हौसला बढ़ता गया। अंततः मामला खुलते ही मां को भी आरोपी मानते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।
2. प्रेमिका ने प्रेमी की उंगली काटी
जापान में एक अजीब और सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक प्रेमिका ने झगड़े के बाद अपने प्रेमी की "रिंग फिंगर" काट दी और उसे फ्रीजर में रख दिया।बताया जा रहा है कि प्रेमी ने ब्रेकअप की बात की थी, जिससे गुस्साई प्रेमिका ने उसकी उंगली काट दी ताकि वह किसी और से शादी न कर सके।
3. दोस्त के मोबाइल में मिला पत्नी की आपत्तिजनक तस्वीर
मथुरा के नौहझील क्षेत्र के एक पति उस वक्त हैरान रह गया जब दोस्त के मोबाइल में पत्नी की गंदी तस्वीर देखी। मजूदर ने जब पत्नी से पूछताछ किया तो पूरा मामला सामने आया। मजदूर ने बताया कि जब काम के सिलसिले में वो बाहर गया था तब ठेकेदार ने जबरदस्ती पत्नी के साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसकी तस्वीर निकाल ली। जिसके बाद वो उसे दिखाकर ब्लैकमेल करता था। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
4. पत्नी की बेवफाई सह नहीं पाया पति
भोपाल के बैरागढ़ इलाके में एक युवक ने आत्महत्या कर ली। उसने मरने से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया जिसमें अपनी पत्नी और सास को मौत का जिम्मेदार ठहराया।वीडियो में युवक ने कहा कि उसकी पत्नी का किसी और से संबंध था और उसकी सास ने उसका घर तोड़ दिया। वह बार-बार मायके चली जाती थी, जिससे वह मानसिक रूप से टूट गया था।
5. शादी के बाद प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी
पटना के खाजेकलां थाना क्षेत्र में एक अजीब घटना सामने आई। एक नवविवाहित महिला का प्रेमी रात में उसके ससुराल पहुंच गया।बताया जा रहा है कि शादी के बाद सुहागरात वाले रात में पति छत पर सोने चला गया। उस वक्त दुल्हन से मिलने उसका प्रेमी पहुंच गया। उसने दुल्हन को मिलने के लिए बाहर बुलाया। इस दौरान ससुरालवालों की नींद खुल गई और दोनों को पकड़ लिया गया। लड़के की जमकर पिटाई की गई और पुलिस के हवाले कर दिया गया।