प्रेमानंद महाराज बताते हैं कि कैसे भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण ने भी चुनौतियों का सामना किया। नाम जप और सकारात्मकता से मुश्किलों से पार पाया जा सकता है।
Premanand Maharaj quotes: लाइफ में उतार-चढ़ाव आना लगा रहता है, कोई समय अच्छा होता है तो कई बार बुरे दौर से भी गुजरना पड़ता है। ऐसे में अक्सर लोगों का सवाल रहता है कि लाइफ में बहुत सारे चैलेंज आए, तो क्या करना चाहिए? इस पर वृंदावन के फेमस संत प्रेमानंद महाराज ने बताया कि अगर लाइफ में चैलेंज आए, तो हमें क्या करना चाहिए और किस तरह से मुश्किल वक्त में भगवान का नाम जप करते हुए हम मुश्किल से मुश्किल समस्या से दूर जा सकते हैं। तो चलिए आपको दिखाते हैं प्रेमानंद महाराज का यह वायरल वीडियो...
लाइफ में चैलेंज आए तो क्या करें (Premanand Maharaj viral video)
इंस्टाग्राम पर bhajanmarg_official नाम से बने पेज पर प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो शेयर किया गया हैं। जिसमें एक भक्त उनसे पूछता है कि लाइफ में बहुत सारे चैलेंज आते हैं, तो हमें क्या करना चाहिए? जिस पर वो कहते हैं कि आपके तो कितने आते होंगे, लेकिन जब भगवान अवतार लेते हैं, तो उनको तक चैलेंज का सामना करना पड़ता है। उदाहरण देते हुए प्रेमानंद महाराज ने बताया कि भगवान श्री राम जब धरती पर आए, तो सुबह उनके राज अभिषेक की तैयारी हो रही थी और शाम को उन्हें 14 साल का वनवास हो गया। यह चैलेंज नहीं है क्या? इसके अलावा उन्होंने श्री कृष्ण का उदाहरण देते हुए भी कहा कि कंस की जेल में माता-पिता बंद थे और ऐसी सिचुएशन में उनका जन्म हुआ, क्या उन्हें कष्ट नहीं है?
लाइफ चैलेंज को दूर करना है तो करें नाम जप (Chanting God’s name in tough times)
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि मनुष्य जीवन संघर्ष से भरा हुआ होता है। हमको भगवान से जुड़कर लड़ना है, अगर हम भगवान से नहीं जुड़ेंगे, तो लड़ नहीं सकते हैं। लाइव चैलेंज को हम झेल नहीं पाते हैं, डिप्रेशन में चले जाते हैं, ओवर थिंकिंग करने लगते हैं। यहां तक कि कई बार सुसाइड तक करने का मन करने लगता है। ऐसी विपत्तियां आ जाती है, जिससे हम निकल नहीं पाते हैं। लेकिन अगर भगवान के साथ जुड़ जाए, तो हर विपत्ति को गले लगाकर हम आगे बढ़ जाएंगे, सिर्फ मुस्कुराते हुए भगवान का नाम जप करना है और पॉजिटिव रहना हैं।