सार

Stylish Hairstyles for Girls: ईद के लिए वामिका गब्बी से प्रेरित हेयरस्टाइल्स। सिंपल जूड़ा, ब्रेड हेयरस्टाइल और बाउंसी ओपन हेयर जैसे लुक्स को ट्राई करें और अपने शरारा सूट या लहंगे को और भी खूबसूरत बनाएं।

 

Wamiqa Gabbi Simple Hairstyles for Eid: ईद के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। ऐसे में आपने आउटफिट से लेकर ज्वेलरी तक डिसाइड कर ली हैं लेकिन हेयरस्टाइल को लेकर कन्फूयज है तो अब टेंशन करना छोड़ दीजिए। आज हम आपके लिए बिल्कुल ईजी और यूनिक हेयरस्टाइल्स लाए हैं। जो शरारा सूट ही नहीं बल्कि लहंगा-साड़ी को भी बोल्ड लुक देंगे। खास बात है, ये किसी और नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस वामिका गब्बी से इंस्पायर्ड है। ऐसे में देखें, उनके बेस्ट हेयरस्टाइल लुक।

View post on Instagram
 

1) सिंपल जूड़ा हेयर स्टाइल (Bun Hairstyles for Eid)

ईद पर ज्यादा लड़कियां खुले बालों वाली हेयर स्टाइल का रूख करती हैं लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए। हम ये नहीं कर ये अच्छी नहीं लगती लेकिन बार-बार एक ही हेयरस्टाइल लुक खराब कर सकती है। ऐसे में वामिका गब्बी की तरह आप भी जूड़ा हेयरस्टाइल चुनें। व्हाइट शरारा सूट को मॉर्डन और यूनिक बनाते हुए एक्ट्रेस ने हाई बन बनाया है। आप भी ईद पर सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

View post on Instagram
 

2) ब्रेड हेयर स्टाइल लुक (Simple Braided Hairstyles)

अगर बालों में ज्यादा बाऊंस नहीं है तो परेशान और हताश की बजाय सिंपल ब्रेड विद लेस बनाएं। ये बनाने में जितनी आसान है लुक उतना ही एलीगेंट लुक देती है। आप मिनिमल दिखना चाहती हैं तो इससे इंस्पिरेशन लें। अगर आउटफिट सिंपल है तो ये हेयरस्टाइल हेयर एक्ससेरीज की मदद से सजा भी सकती हैं। कोशिश करें इसे मिड या फिर साइड ब्रेड का लुक दें।

View post on Instagram
 

3) बाउंसी ओपन हेयर (Simple Open Hair Styles)

बालों में वॉल्यूम कम हैं तो ज्यादा भड़कीले आउटफिट को बैलेंस करते हुए सिंपल ओपन हेयर चुनें। वामिका गब्बी ने बालों को वेवी लुक देते हुए वन साइड से बाउंसी बनाया है। जो लुक इंहेंस कर रहा है। आप इसे साड़ी-सूट के अलावा कैजुअल ड्रेस संग भी ट्राई करें।