सार

Emotional Twist: एक लड़की उस वक्त सदमे में चली गई जब उसे अजनबी से पता चला कि जिसे वो अपनी बहन समझ रही थी, वो उसकी असली मां है। आइए जानते हैं पूरी हैरान करने वाली कहानी।

Family Mystery: कभी ये कल्पना कर सकती है कि कोई ये कहें कि जिसे तुम बहन समझती हो वो तुम्हारी बहन नहीं है। वो तुम्हारी मां है तो आप हैरान परेशान तो हो जाएंगी ना। एक लड़की के साथ भी कुछ ऐसा ही घटा है। यूनाइटेड किंगडम के एक देश वेल्स (Wales) में रहने वाली मेगन फिलिप्स (Megan Phillips) ने अपनी जिंदगी का एक ऐसा सच साझा किया जिसे जानकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए।

31 साल की मेगन ने बताया कि वह अपने नाना-नानी को ही अपने माता-पिता समझकर बड़ी हुई थी। लेकिन एक अजनबी ने उनकी जिंदगी की सबसे चौंकाने वाली सच्चाई से पर्दा उठा दिया।वो बताती है कि जब वह स्कूल में थीं, तब एक अजनबी ने उन्हें बताया कि उनकी बहन असल में उनकी मां है। इस बात को सुनकर वह हक्की-बक्की रह गईं और उसे मानने से इनकार कर दिया। लेकिन यह सच था उनकी बहन ही असल में उनकी बायोलॉजिकल मां थी।

कम उम्र में मां बनी थीं मेगन की ‘बहन’

मेगन ने बताया कि उनकी मां महज 14 साल की उम्र में गर्भवती हो गई थीं और 15 की उम्र में उन्होंने मेगन को जन्म दिया था। इसके बाद परिवार ने यह फैसला किया कि मेगन की परवरिश उसके नाना-नानी करेंगे और उसे यह बताया जाएगा कि उसकी मां उसकी बहन है।

सबूत मिला पुराने फोटो में

पहले तो मेगन को इस बात का यकीन नहीं हुआ कि जो अजनबी उसे बता रहा है वो सच है। लेकिन जब उन्हें अपने घर में रखी पुरानी तस्वीरों को देखा उन्हें सच्चाई का एहसास हुआ। एक तस्वीर में उनकी ‘बहन’ एक नवजात शिशु को गोद में लिए हुए थी। जब उन्होंने तस्वीर को पलटा, तो उसमें उनके और उनकी बहन के नाम लिखे थे।

सच सामने आने पर छलक पड़े आंसू

इसके बाद मेगन ने अपनी बहन से इस बारे में बात करने की हिम्मत जुटाई। जब उन्होंने अपनी ‘बहन’ से पूछा, "क्या तुम मेरी असली मां हो?" तो जवाब देने से पहले उनकी बहन की आंखों से आंसू बहने लगे। कुछ देर बाद उन्होंने सच कबूल कर लिया और कहा, हां, मैं ही तुम्हारी मां हूं।

बॉयोलॉजिकल मां को अभी भी मानती हैं मेगन बहन

हालांकि, यह सच्चाई उनके लिए किसी सदमे से कम नहीं थी। पर मेगन अपने परिवार से बहुत प्यार करती हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने एक सुंदर बचपन जिया है और वह अब भी अपने नाना-नानी को ही असली माता-पिता मानती हैं। इसके साथ अपने बॉयोलॉजिकल मदर से अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं। वो उनके काफी करीब हैं।