हरियाली तीज में क्या पहन रही हैं ये तय हो गया है, लेकिन हेयरस्टाइल क्या करे? तो हम आपको बता रहे हैं कि साड़ी, लहंगा और सूट के साथ कौन सी हेयरस्टाइल जचेगी।

Hairstyle For Teej: हरियाली तीज का त्यौहार महिलाओं के लिए खास होता है, जहां साज-श्रृंगार से लेकर पारंपरिक परिधान तक सबकुछ खास चुना जाता है। साड़ी, लहंगा या सूट—कोई भी पहनावा तब तक अधूरा लगता है जब तक हेयरस्टाइल उस लुक को कम्प्लीट न कर दे। खासकर जब मांग में टीका और बालों में गजरा हो, तो सिंपल से हेयरस्टाइल भी ट्रेडिशनल और ग्लैमरस दिखता है। आजकल गजरा और लेस का ट्रेंड काफी ज्यादा है, इसलिए यहां हम आपके लिए लाए हैं ऐसे 5 सिंपल लेकिन गॉर्जियस हेयरस्टाइल, जो तीज के दिन आपको हर किसी का दीवाना बना देंगे।

लो बन विद गजरा (Low Bun with Gajra)

  • किस पर सूट करेगा: साड़ी, लहंगा और सूट
  • बालों को बैक से पार्ट कर लो बन बना लें।
  • चारों तरफ से चमेली या मोगरा का गजरा लपेटें।
  • बीच मांग में टीका और झुमके लुक को कंप्लीट करेंगे।
  • गर्मी और उमस में भी ये हेयरस्टाइल टिकेगा।

ब्रेडेड हेयर बन (Braided Hair Bun)

  • किस पर सूट करेगा: लहंगा, साड़ी
  • बालों की फ्रेंच ब्रेड बनाते हुए पीछे लो बन में सेट करें।
  • हल्का सा हेयर मिस्ट और पिन्स से फिक्स करें।
  • इसमें फ्लावर एक्सेसरी या गजरा डाल सकते हैं।
  • फेस पर हेवी मेकअप और माथे का टीका इसे और खास बनाएगा।

साइड फिशटेल ब्रेड (Side Fishtail Braid)

  • किस पर सूट करेगा: सूट, साड़ी और लहंगा
  • बालों को साइड पार्ट कर फिशटेल ब्रेड बनाएं।
  • इसके ऊपर छोटे फूल या पर्ल पिन लगाएं।
  • ये हेयरस्टाइल सिंपल लेकिन एलीगेंट लुक देता है।
  • कुंदन बिंदी और झुमका के साथ रॉयल लुक मिलेगा।

हाफ क्लच विद वेव्स (Half Clutch with Waves)

  • किस पर सूट करेगा: सूट, साड़ी
  • बालों को हल्का वेवी बनाएं और बीच से आधे बालों को क्लच करें।
  • पीछे गजरा या मोगरा पिन कर सकते हैं।
  • माथे पर टीका और हल्की सी सिंदूरी बिंदी के साथ परफेक्ट लगेगा।

क्लासिक मिड पार्ट ओपन हेयर (Classic Mid-Part Open Hair)

  • किस पर सूट करेगा: लहंगा, सूट
  • बालों को मिड-पार्ट कर स्ट्रेट या वेवी लुक में खुला छोड़ें।
  • बीच में मांग टीका और साइड में एक सिंपल गजरा लगाएं।
  • साड़ी या सूट पर ये हेयरस्टाइल एलिगेंस के साथ क्लासी लगता है।

टीप:

  • हेयरस्टाइल को लंबे समय तक सेट रखने के लिए हेयर स्प्रे जरूर यूज करें।
  • हेयर एक्सेसरीज जैसे गजरा, फ्लावर पिन, टीका और मांग टीका का यूज हेयरस्टाइल को ट्रेडिशनल लुक देता है।
  • चेहरे के आकार और कपड़ों के हिसाब से हेयरस्टाइल चुनें।