Fancy Hairstyles for long and short hair: हरियाली तीज पर सिंपल हेयरस्टाइल छोड़ फैंसी हेयरस्टाइल चुनें जैसे मेसी ब्रेड, अप पोनीटेल और गजरा बन जो छोटे-बड़े बालों में खूबसूरत लगते हैं। 

हरियाली तीज के लिए आप सिंपल बाल बांधने के बजाय फैंसी हेयरस्टाइल चुनें। ऐसी हेयरस्टाइल छोटे से लेकर बड़े बालों तक में काफी खूबसूरत दिखेंगी। जानिए कुछ फैंसी हेयस्टाइल के बारे में। 

छोटे कर्ल बालों में बनाएं अप पोनीटेल

View post on Instagram
 

अगर आपके बाल छोटे हैं तो बालों में सीरम लगा लें और खूबसूरत लुक दें। आप छोटे बालों की पोनीटेल बना सकती हैं। पोनीटे को टाइट बांधें ताकि वो नीचे खिसक न जाए। अप पोनीटेल एथनिक लुक को भी फैंसी बना देती है। स्ट्रेट बालों में भी पोनीटेल की जा सकती है लेकिन साथ में हेयर एसेसरीज का इस्तेमाल करना होगा ताकि बाल ज्यादा खूबसूरत दिखें।

साड़ी के साथ ट्राई करें अप हेयरबन

View post on Instagram
 

साड़ी के साथ अगर आप बाल खुला नहीं रखना चाहती हैं तो पोनीटेल के बजाय आप हेयरबन भी बना सकती हैं। आजकल हेयरबन के साथ थ्रेड या रिबन इस्तेमाल करने का फैशन बढ़ गया है। आप भी अपनी साड़ी के मैचिंग का थ्रेड लें और बालों की ब्रेड बनाकर फिर बन क्रिएट करें। ऐसा लुक लिखने में बेहद गॉर्जियस लगता है। 

और पढ़ें -15+ गर्ल लगें बबली, कथा-पूजन में बनाएं Sara Tendulkar सी 7 हेयरस्टाइल

मेसी हेयरब्रेड बनाकर दिखेंगी फैशनेबल

View post on Instagram
 

मेसी पोनीटेल की तरह मेसी हेयरब्रेड बनाने का स्टाइल भी आजकल काफी फैशन में है। आप हरियाली तीज में हैवी या फिर हल्की साड़ी के साथ में मेसी ब्रेड ट्राई करके देखें। ऐसी ब्रेड बनाने के लिए आपको कॉम्ब करने की जरूरत नहीं है। बस बालों में हल्का-सा सीरम लगाकर एक सुंदर सी ब्रेड बना लें।

सेंटर पार्ट बन बनाकर सजाएं गजरा

View post on Instagram
 

अगर हेयर एक्सेसरीज लगाने का मन नहीं है तो आप बालों में सेंटर पार्ट बनाकर बन और गजरा भी लगा सकते हैं। बालों में बीच से मांग निकालिए और चाहे तो पसंदीदा हेयर बन बनाएं। उसमें साड़ी के अकॉर्डिंग डिफरेंट कलर के फूलों का इस्तेमाल करें। 

 और पढ़ें - खुले बालों को संभालना है मुश्किल, तो बनाएं Bun Hairstyle