गोटा वाली साड़ी में नारी लगेगी न्यारी, चुनें Shweta Tiwari सी Sarees
Shweta Tiwari gota patti sarees: 44 साल की उम्र और दो बच्चों की मां श्वेता तिवारी आज भी 25 की किशोरी लगती हैं। साड़ी में ट्रेडिशनल लुक देती हैं। यहां उनके लेस वर्क साड़ी डिजाइंस दिखाने जा रहे हैं जिसे आप रिक्रिएट कर सकती हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
येलो गोटा पट्टी साड़ी
श्वेता तिवारी की तरह आप येलो गोटा पट्टी साड़ी खरीद सकती हैं। नई नवेली दुल्हन इस तरह से स्टाइल करके सासू मां का दिल जीत सकती हैं। साड़ी के बॉर्डर पर गोटा पट्टी लगा है। साड़ी के बीच में प्रिंट डिजाइन दिए गए हैं।
रेड गोटा साड़ी
श्वेता तिवारी की रेड साड़ी पर गोल्डन बूटी का काम किया गया है। इसके साथ चौड़ी पट्टी वाला गोटा लगाया गया है। इस तरह की साड़ी आप किसी भी फंक्शन में पहन सकती हैं। समर के लिए साड़ी परफेक्ट है, क्योंकि फैब्रिक काफी लाइट है।
रॉयल ब्लू लेस वर्क साड़ी
सिल्वर जरी से सजे रॉयल ब्लू साड़ी के बॉर्टर पर कट आउट लेस लगाया गया है। जिससे साड़ी में एक ड्रामा जुड़ गया है। फेयर गर्ल पर इस तरह की साड़ी गॉर्जियस लगेगी। जॉर्जेट फैब्रिक की यह साड़ी आप किसी भी ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं।
पिंक साड़ी विद लेस वर्क
श्वेता तिवारी पिंक साड़ी में खिली-खिली लग रही हैं। साड़ी के बॉर्डर पर गोल्डन लेस लगाया गया है। लेस लगने की वजह से साड़ी की सुंदरता और बढ़ गई है। आप घर पर अपने प्लेन साड़ी में गोटा लगाकर स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।
चौड़ा बॉर्डर वाली साड़ी
स्काई कलर के इस हैवी वरक साड़ी का बॉर्डर काफी चौड़ा है। इस पर लेस के साथ गोल्डन वर्क किया गया है। इस तरह की साड़ी आपको 2 हजार के अंदर मिल जाएगी।