Sawan Somwar Green Suit: सावन के सोमवारी के लिए परफेक्ट ग्रीन सूट डिजाइंस। ऑर्गेंजा सूट से लेकर शिफॉन सलवार सूट भोले के पर्व में पहनें। सिल्क सूट के लेटेस्ट डिजाइंस आप यहां से चुन सकती हैं।
Green Suit Fashion:सावन का पवित्र महीना शुरू हो चुका है और इसकी पहली सोमवारी का विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व है। इस दिन महिलाएं भगवान शिव की पूजा अर्चना करती हैं और व्रत रखती हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हरे रंग (Green Color) को सावन में शुभ माना जाता है क्योंकि यह हरियाली, शांति और समृद्धि का प्रतीक है। अगर आप भी इस पहली सोमवारी को खास बनाना चाहती हैं, तो अपने वॉर्डरोब में शामिल करें ये 7 खूबसूरत और ट्रेंडी ग्रीन कलर के सलवार सूट डिजाइंस।
एम्ब्रॉयडरी ग्रीन अनारकली सूट
फ्लोई अनारकली सूट पर की गई जरी या रेशम की एम्ब्रॉयडरी आपको ट्रेडिशनल रॉयल लुक देती है। इसे आप मैचिंग दुपट्टे के साथ जोड़ें। ग्रीन सूट के साथ आप रेड लिपस्टिक लगा सकती हैं। इस तरह के सूट आपको 4 हजार के अंदर मिल जाएंगे।
स्ट्रैप्स ऑर्गेंजा सूट
मानसून में स्ट्रैप्स ऑर्गेंजा सूट ना सिर्फ आपको स्टाइलिश लुक देता है, बल्कि कंफर्टेबल भी रखता है। आप अनारकली पैटर्न में या फिर स्ट्रेट पैटर्न में ऑर्गेंजा सूट डिजाइन करा सकती हैं। पर्व त्योहार के साथ-साथ इस तरह के सूट आप किसी भी इवेंट में पहन सकती हैं।
ग्रीन शरारा सूट एंड पटियाला सूट
हैवी वर्क वाले ग्रीन कलर के शरारा सूट भी काफी गॉर्जियस लगते हैं। आप इस तरह के सूट के बॉर्डर और गले पर सिल्वर वर्क होता है। वहीं आप चाहें तो सावन की सोमवारी में पटियाला भी पहन सकती हैं। लाइट ग्रीन पटियाला सूट पर गोल्डन जरी का बारिक वर्क किया गया है।
स्ट्रेट कट गोल्डन वर्क सूट
इस सोमवारी पर एक सिंपल लेकिन क्लासी लुक चाहिए? तो बंदगला स्ट्रेट कट सूट ट्राई करें। यह ऑफिस या पूजा दोनों में परफेक्ट है। इस सूट पर मिनिमल गोल्डन वर्क है, लेकिन गले पर हैवी लुक दिया गया है। इस तरह के खूबसूरत सूट आपको 3 हजार के अंदर मिल जाएंगे। आप चाहें तो इस टेलर से सिलवा भी सकती हैं।
ग्रीन सूट स्टाइलिंग टिप्स
ग्रीन सूट पहनने के बाद आप मैचिंग चूड़ी या बैंग्लस जरूर पहनें।
पार्टी के लिए हैवी, लेकिन सिंपल इवेंट के लिए मिनिमल मेकअप रखें।
गोल्ड ज्वेलरी ग्रीन सूट के साथ परफेक्ट लगती है।
रेड लिपस्टिक से आप बोल्ड लुक पा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:
Modern Saree Designs: हरियाली तीज पर पहनें Mrunal Thakur सी साड़ी, लगेंगी पिया की प्यारी
Chanderi Saree:विटेंज चंदेरी साड़ी की चमक नहीं पड़ेगी कभी फीकी, इस तरीके से रखें ख्याल