Nose Ring Designs : साड़ी और सूट की खूबसूरती तब और बढ़ जाती है जब महिलाएं नोज रिंग पहनती हैं। नोज पिन की जगह अब नोज रिंग ज्यादा महिलाएं पहनना पसंद करती हैं। यहां गोल्ड और डायमंड में कुछ डिजाइंस दिखाने जा रहे हैं जिसे इस सावन आप खरीद सकती हैं।
Modern Nose Ring Designs: ज्वेलरी भारतीय नारी के श्रृंगार का अहम हिस्सा होता है। गले में हार से लेकर नथुनी यानी नोज रिंग तक वो पहनना पसंद करती हैं। नोज रिंग या नोज पिन उनके चेहरे की खूबसूरती में हमेशा से इजाफा करती आ रही है। पहले जहां सोने के पतले तार से नोज रिंग बनाकर महिलाएं पहनती थी, वहीं वक्त के साथ इसे डिजाइन में तेजी से बदलाव आया। गोल्ड और डायमंड कॉम्बिनेशन के नोज रिंग काफी ट्रेंड में हैं। हालांकि इसे स्पेशल ओकेजन पर ही वो पहनती हैं।
सावन का महीना चल रहा है ऐसे में अगर आप भी अपने साड़ी और सूट के साथ ट्रेडिशनल के साथ-साथ मॉर्डन लुक चाहती है तो क्लासी एक्सेसरी नोज रिंग (नाक की बाली) को जरूर ट्राई करें।यहां हम आपके लिए लाए हैं लेटेस्ट गोल्ड और डायमंड नोज रिंग डिजाइंस।
गोल्ड नोज रिंग
यहां ऊपर 4 गोल्ड एंड डायमंड नोज रिंग के डिजाइंस दिखाए गए हैं। जो हर रोज पहनने के लिए परफेक्ट है।नोज रिंग में सिंगल डायमंड काफी सुंदर लगता है। इस तरह के नोज रिंग पहनने के बाद चेहरे की चमक बढ़ जाती है। दाम की बात करें तो इस तरह के नोज रिंग आपको 15 हजार से लेकर 25 हजार तक में मिल जाएंगी। आप चाहें तो सुनार को इसतरह के डिजाइंस बनवा भी सकती हैं।
लटकन नोज रिंग
ऊपर दिए दो नोज रिंग डिजाइंस दुल्हन पर परफेक्ट लगती हैं। डायमंड या क्रिस्टल जड़े नोज रिंग में लटनक के रूप में पर्ल और गोल्ड मोती जोड़े जाते हैं। हालांकि की इसे स्पेशल ओकेजन पर ही पहन सकती हैं। दाम की बात करें तो यह 1 ग्राम से कम में बन जाते हैं, लेकिन डायमंड लगने की वजह से कीमत ज्यादा बढ़ जाती है। आप चाहें तो आर्टिफिशियल मार्केट से भी इस पैटर्न के डिजाइंस ले सकते हैं।
लीफ पैर्टन नोज रिंग
नोज रिंग में लीफ का पैटर्न बनाया जाता है जिसकी वजह से यह हैवी लुक क्रिएट करता है।अगर आप शादी या तीज जैसे खास मौके के लिए कुछ हैवी पहनना चाहती हैं, तो कुंदन डिजाइन एकदम परफेक्ट रहेगा।
स्टाइलिंग टिप्स:
नोज रिंग का साइज अपने चेहरे के अनुसार चुनें।
हेवी ज्वेलरी पहन रही हैं तो सिंपल नोज रिंग ही चुनें।
ड्रेस के कलर और वर्क के हिसाब से गोल्ड या डायमंड ऑप्शन चुनें।
इसे भी पढ़ें:
Semi length Mangalsutra Ideas: डीप नेक पर पहनें सेमी लेंथ मंगलसूत्र, उभरकर दिखेगी सुंदरता
सावन में नहीं जमेंगी हल्की डिजाइन ! पैरों के लिए खरीदें 4 हैवी सिल्वर पायल