Aneet Padda pink saree price: इंस्टाग्राम रील्स से लेकर फोटोज तक, हर जगह बस अनीत पड्डा की ब्राइडल साड़ी की बात हो रही है। जानें कितनी है इसकी कीमत?

बॉलीवुड की नई फिल्म 'सैयारा' (Saiyaara) ने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी इसका क्रेज छाया हुआ है। इंस्टाग्राम रील्स से लेकर फोटोज तक, हर जगह बस अनीत पड्डा (Aneet Padda) की ब्राइडल साड़ी की बात हो रही है। अगर आपने भी मूवी का वो इमोशनल सीन देखकर एक पल को वीडियो पॉज करके गूगल किया अनीत पड्डा की पिंक साड़ी किसने बनाई? तो आप अकेले नहीं हैं। दरअसल फिल्म के सबसे इमोशनल और खूबसूरत पल में अनीत पड्डा एक बेहद मिनिमल, एलीगेंट और सॉफ्ट पिंक साड़ी में स्क्रीन पर आती हैं। उनका लुक इतना ग्रेसफुल है कि हर दुल्हन वैसा ही सिंपल और स्टनिंग बनना चाहेगी।

अनीत पड्डा के इस ब्राइडल लुक की 5 खास बातें? 

  1. सॉफ्ट ब्लश टोन – न ज्यादा चटख, न ज्यादा फीका। ये एकदम बैलेंस कलर है जो हर स्किन टोन पर सूट करेगा।
  2. हैंड एम्ब्रॉयडरी – इस साड़ी की खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी इसे मिनिमल और क्लासिक टच दे रही है।
  3. रिवियरेबल डिजाइन – ये ब्राइडल साड़ी सिर्फ शादी के लिए नहीं, बल्कि पार्टी, कॉकटेल या फेस्टिव फंक्शन में भी दोबारा पहनी जा सकती है।
  4. हल्का फैब्रिक – जिससे पहनने में कोई झंझट नहीं है। ये काफी आरामदायक और फ्लोइंग लुक वाली डिजाइन है।
  5. साथ में मैचिंग ब्लाउज – इस साड़ी के साथ ब्लाउज पूरे लुक को परफेक्टली कंप्लीट करता है।

और पढ़ें -  भारी-फूली बनारसी पुरानी, खरीदें नए जमाने की बनारसी टिश्यू साड़ी डिजाइंस

और हैरानी की बात ये है कि ये शानदार साड़ी किसी हाई-एंड ब्रांड से नहीं, बल्कि एक इंडियन डिजाइन लेबल Label ILMA से है। इस साड़ी का नाम है Striped Hand Embroidered Saree with Matching Blouse, जिसकी कीमत है सिर्फ ₹15,350! जी हां, इतने कम दाम में इतना रॉयल लुक वाकई चौंका देने वाला है।

View post on Instagram
 

 

हर मिनिमलिस्ट ब्राइड के लिए परफेक्ट साड़ी 

आज की दुल्हनें भारी लहंगे या बहुत ज्यादा जरीदार साड़ियों से ज्यादा सॉफ्ट, सटल और रीपेटेबल पीसेज को पसंद कर रही हैं। अनीत पड्डा का ये ब्राइडल लुक बिल्कुल वैसा ही है जो बिना किसी चमट-मटक के क्लासी और कम बजट में रॉयल फील दे रहा है।

और पढ़ें - जन्माष्टमी के लिए 7 येलो ब्लाउज डिजाइन, पूजा में लगेंगे शुभ भी सुंदर भी

Saiyaara ने दिया नया ब्राइडल लुक 

बॉलीवुड में अब तक कई ब्राइडल लुक्स आए हैं, लेकिन Saiyaara में अनीत पड्डा का ये अंदाज कुछ अलग है। यह फिल्म ना सिर्फ एक लव स्टोरी है, बल्कि फैशन लवर्स के लिए एक नई इंस्पिरेशन भी है। तो अगर आप भी अपनी शादी या खास मौके पर कुछ नया, ट्रेंडी और बजट-फ्रेंडली पहनना चाहती हैं, तो इस साड़ी को जरूर एक बार ट्राय करें।