सावन की हरियाली में इस बार झुमका, चांदबाली और स्टड इयररिंग नहीं, यूनिक लुक के लिए पहनें पासा इयररिंग की शानादार डिजाइन। हरी साड़ी हो या सूट ये इयररिंग हर एथनिक आउटफिट के साथ जचेगी।

Passa Earring Design For Sawan:  सावन की शुरुआत हो चुकी है। इसके साथ ही अब हरियाली तीज और राखी भी आने वाली है। हरियाली तीज और राखी के अलावा महिलाएं अपने ग्रुप में सावन उत्सव करती हैं। ऐसे में अगर आप भी ऐसे उत्सव में सज-संवरकर जाने वाली हैं, तो कानों में कुछ खास जरूर पहनें। यहां हम पासा इयररिंग की कुछ शानदार डिजाइन लाए हैं, जो आपकी हरी साड़ी की सुंदरता बढ़ा देंगी। हरी साड़ी में अगर आपको क्लासी और रॉयल लुक चाहिए, तो इस बार झुमका बाली नहीं, पहनें पासा इयररिंग के लेटेस्ट डिजाइन।

पासा इयररिंग के लेटेस्ट डिजाइन देखने वाले करेंगे तारीफ (Latest Artificial Passa Earring Design)

गोल्डन पासा इयररिंग डिजाइन

गोल्डन पासा की ये डिजाइन दिखने में तो प्यारी है ही, साथ ही पहनने के बाद हूबहू सोने की लगेगी। पासा इयररिंग की ये डिजाइन आप प्योर गोल्ड में भी बनवा सकते हैं और अगर बजट नहीं है, तो बेनटेक्स में इसके कई खूबसूरत डिजाइन और पैटर्न मिल जाएंगे।

ग्रीन बीड्स पासा इयररिंग डिजाइन

सावन की हरियाली के लिए ये डिजाइन एकदम परफेक्ट है। हरी मोतियों के काम वाला ये खूबसूरत पासा इयररिंग दिखने में तो खूबसूरत है ही, साथ ही पहनने के बाद ग्रीन साड़ी को मैचिंग लुक भी देगा। डार्क ग्रीन मोती, मीनाकारी और व्हाइट स्टोन का काम इस पासा इयररिंग की सुंदरता को बढ़ा रहा है।

कुंदन वर्क पासा इयररिंग डिजाइन

कुंदन का काम किसी भी जूलरी को लग्जरी और क्लासी लुक देता है। कुंदन एक ऐसा स्टोन है, जो गोल्ड के साथ भी उतना ही जचता है जितना कि आर्टिफिशियल जूलरी के साथ। पासा इयररिंग की ये डिजाइन कुंदन के काम के साथ बहुत ही शानदार लग रही है और आपकी ग्रीन आउटफिट के साथ भी खूब जचेगी।

पर्ल वर्क पासा इयररिंग डिजाइन

पर्ल वर्क का काम जूलरी से लेकर आउटफिट में आजकल काफी ट्रेंड में है। ऐसे में पासा के इस डिजाइन में पर्ल का ये शानदार काम बहुत प्यारा लग रहा है। पर्ल की खूबसूरती और पासा इयररिंग की ये डिजाइन दोनों ही सावन लुक के लिए परफेक्ट मैच होगी। इस पासा इयररिंग में ग्रीन बीड्स का इस्तेमाल हुआ है, जिसे आप अपनी पसंद के हिसाब से चेंज भी करवा सकती हैं।