Olive Green saree Designs: हरियाली तीज पर नई साड़ी पहनने का रिवाज होता है। अगर आप भी इस बार शॉपिंग की तैयारी में हैं, तो ऑलिव ग्रीन साड़ी पर एक नजर जरूर डालिए। इसे पहनने के बाद आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे।
Green saree Fashion: सावन यानी हरियाली का महीना, जब बारिश की फुहारों से पूरा वातावरण सुकून और ताजगी से भर जाता है। इसी पावन महीने में हरियाली तीज का त्योहार आता है, जब सुहागन महिलाएं 16 श्रृंगार कर व्रत रखती हैं। इस बार तीज 27 जुलाई को मनाई जाएगी। अगर आप इस मौके पर नई साड़ी की खरीदारी करने का सोच रही हैं, तो ऑलिव ग्रीन साड़ी एक परफेक्ट चॉइस हो सकती है। इसे पहनने के बाद तन पर हरियाली सचमुच खिल उठती है। यहां हम कुछ खूबसूरत डिजाइंस दिखा रहे हैं, जिन्हें आप रिक्रिएट कर सकती हैं।
ऑलिव ग्रीन टिशू साड़ी
टिशू साड़ी का क्रेज मॉडर्न महिलाओं के बीच तेजी से बढ़ रहा है। इसकी प्लेन चमकदार बनावट पहनने के बाद पूरे लुक को रॉयल टच दे देती है। इस बार आप ऑलिव ग्रीन टिशू साड़ी ट्राय कर सकती हैं। ध्यान रखें, अच्छी क्वालिटी की टिशू साड़ी की कीमत थोड़ी ज्यादा जरूर होती है, लेकिन इसका ग्लैमर और ग्रेस भी उतना ही ज्यादा होता है। क्योंकि इनमें प्योर जरी और रेशम का वर्क होता है। बहुत सस्ती टिशू साड़ी लेने से बचें, क्योंकि ऐसी साड़ियां कुछ बार पहनने के बाद ही अपनी चमक खो देती हैं और खराब दिखने लगती हैं।
ऑलिव ग्रीन बनारसी साड़ी
अगर आप हरियाली तीज पर ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं, तो ऑलिव ग्रीन बनारसी साड़ी एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है। यह साड़ी एवरग्रीन होती है और किसी भी खास मौके पर पहनने के लिए परफेक्ट मानी जाती है। अगर आप बनारसी साड़ी को मॉडर्न टच देना चाहें, तो स्लीवलेस ब्लाउज सिलवाएं और साड़ी के साथ स्टाइलिश बेल्ट पहनें। इससे लुक ट्रेडिशनल होने के साथ-साथ ट्रेंडी भी लगेगा।
कॉटन डार्क ऑलिव ग्रीन साड़ी
डार्क ऑलिव ग्रीन कॉटन साड़ी में आप क्लासिक लुक पा सकती हैं। प्लेन कॉटन साड़ी हर वॉर्डरोब में जरूर होनी चाहिए। सावन के महीने में ऑफिस जाने वाली महिलाएं इस तरह की साड़ी पहनकर स्टाइलिश और एलीगेंट लुक हासिल कर सकती हैं। जहां तक कीमत की बात है, ये साड़ियां 1000 रुपए से शुरू होकर 4000 रुपए तक में मिल जाती हैं।
इसे भी पढ़ें:शिल्पा शेट्टी की 10 साड़ियां जो 50 की उम्र के बाद भी देंगी यंग लुक
ऑलिव ग्रीन एंब्रॉयडरी साड़ी
ऑलिव ग्रीन एंब्रॉयडरी साड़ी बेहद गॉर्जियस लुक देती है। खासकर थ्रेड या सिल्वर जरी वर्क वाली साड़ियां हरियाली तीज जैसे खास मौके पर पहनने के लिए परफेक्ट चॉइस हैं।
और पढ़ें:राखी में भारी भरकम छोड़ पहनें हल्की ऑर्गेंजा साड़ी, भाभी करेंगी खूब तारीफ