Nora Fatehi Saree: नोरा फतेही साड़ी में बेहद गॉर्जियस लगती हैं। उनकी छरहरी फिगर पर जब 5 गज की साड़ी सजती है, तो हर नजर बस उन्हीं पर टिक जाती है। यहां हम दिखा रहे हैं उनके कुछ शानदार साड़ी लुक्स, जिन्हें आप भी आसानी से रिक्रिएट कर सकती हैं।
Saree Fashion: नोरा फतेही की पहचान आज सिर्फ डांसिंग और एक्टिंग नहीं, बल्कि उनका फैशन स्टेटमेंट भी है।खासकर जब वो साड़ी पहनती हैं तो इंटरनेट पर तहलका मच जाता है। उनकी फिट फिगर और कॉन्फिडेंस साड़ी के ग्लैमर और एलीगेंसी को परफेक्ट लुक देते हैं। आइए नजर नोरा फतेही के 6 सबसे शानदार साड़ी लुक्स पर जिन्हें आप भी रिक्रिएट करना चाहेंगी।
डार्क ग्रीन शिमरी साड़ी विद ब्रालेट ब्लाउज
नोरा फतेही ने ग्रीन कलर की हल्की शाइन वाली साड़ी पहनी है, जिसका फैब्रिक बेहद सॉफ्ट है। इसकी वजह से न केवल प्लेट्स बनाना आसान होता है, बल्कि इसे कैरी करना भी बेहद कम्फर्टेबल रहता है। इस लुक को और ग्लैमरस बनाने के लिए अदाकारा ने इसे सीक्विन ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है। आप भी नोरा का यह लुक आसानी से रिक्रिएट कर सकती हैं।
पेस्टल पिंक नेट साड़ी विद ब्रालेट ब्लाउज
पिंक रेडी टू वियर नेट साड़ी में नोरा क्यूट लुक दे रही हैं। साड़ी पर होरिजेंटल थ्रेड वर्क किया गया है। एक्ट्रेस ने इस साड़ी के साथ हैवी वर्क ब्रालेट ब्लाउज पहना है। इस तरह की साड़ी आप पार्टी या खास ओकेजन पर कैरी करके फेमिनिन लुक पा सकती हैं। इसके साथ आप डायमंड या कुंदन इयररिंग्स पहनें।
और पढ़ें:Gota Patti Hairstyle: बालों को संवारना हुआ आसान, गोटा पट्टी हेयर स्टाइल से बाल दिखेंगे सुपर स्टाइलिश
ऑरेंज कलर शिफॉन साड़ी विद सिल्वर वर्क
नोरा फतेही ने ऑरेंज कलर की शिफॉन साड़ी पहनी है, जिसके बॉर्डर पर सिल्वर वर्क किया गया है। साड़ी का पल्लू प्लेन रखते हुए उस पर खूबसूरत वर्क दिया गया है, जबकि बाकी हिस्सा प्रिंटेड है। सिंपल साड़ी में वर्क और प्रिंट का यूनिक कॉम्बिनेशन इसे खास बनाता है। इस तरह की साड़ी आपको 2000 रुपए के अंदर आसानी से मिल सकती है।
इसे भी पढ़ें:Blouse Resue Idea: मम्मी की पुरानी हैवी वर्क ब्लाउज का शानदार रियूज, 6 तरह से करें इस्तेमाल
गोल्डन वर्क व्हाइट नेट साड़ी
चाहे पार्टी हो या बेस्टी की शादी, आप नोरा की तरह साड़ी पहनकर महफिल में चार चांद लगा सकती हैं। इस साड़ी के बॉर्डर पर कटआउट डिजाइन के साथ लाइट गोल्डन वर्क किया गया है, जबकि पूरी साड़ी पर फ्लोरल एंब्रॉयडरी की गई है। एक्ट्रेस ने इसके साथ हाफ स्लीव्स और डीप नेकलाइन वाला ब्लाउज कैरी किया है, जो लुक को और ग्लैमरस बना