सार

Old Saree Reuse Ideas: मम्मी की पुरानी साड़ियों को नए और फैशनेबल लुक में बदलने के लिए यहाँ कुछ आसान और क्रिएटिव आइडिया दिए गए हैं। बिना पैसे खर्च किए आप साड़ी को स्टाइलिश बना सकती हैं।

Old Saree Recreate Ideas: बचपन में मम्मी की साड़ी पहनने का शौक सबको होता है लेकिन बड़े होते-होते ये शौक फीलिंग में बदल जाता है। आजकल मम्मी की पुरानी साड़ी को रिक्रिएट करने का ट्रेंड चल रहा है। हालांकि इसे फिर से बनवाना और तैयार कराने में पैसे के साथ वक्त भी लगता है। जो सभी के पास नहीं है। अगर आप भी स्पेशल ओकेजन पर अपनी मम्मी की साड़ी पहनना चाहती हैं तो क्यों न बिना पैसे खर्च कुछ ऐसा किया जो लुक डिसेंट बनाने के साथ खर्चा भी बचाए। आज हम आपके लिए तीन टिप्स लाये हैं। जिसकी हेल्प से मम्मी की साड़ी को फैशनेबल लुक दे सकती हैं।

View post on Instagram
 

 

1) फुल स्लीव ब्लाउज संग करें स्टाइल

साड़ी चाहे जितनी पुरानी हो, अगर ब्लाउज परफेक्ट है तो शान बढ़ जाती है। बसी यही ट्रिक पुरानी साड़ी के साथ अपनाएं। साड़ी लाइट कलर की है तो फुल स्लीव पर ब्लैक ब्लाउज पहनें। ये आपको क्लालिक लुक देगी। गोल्डन से लेकर रेड, ग्रीन-पिंक और येलो साड़ी तक ब्लैक कलर प्यार लगता है। हालांकि साड़ी का रंग दूसरा है तो पसंद के अकॉर्डिंग इसे फुल स्लीव में सिलवाएं।

2) स्लीवलेस ब्लाउज को दें ट्विस्ट

मम्मी की साड़ी बनारसी या फिर सिल्क फैब्रिक पर है तो इसे लाइटवेट ब्लाउज संग स्टाइल करें ताकि लुक खराब हो। इसके लिए जरी-बूटी वर्क का काम चुनें और ब्लाउज की आस्तीन कटस्लीव में रखें। ये विंटेज ग्लैमर का तड़का लगाने में कमी नहीं रखेगा।

3) कंट्रास्ट कलर ब्लाउज को बनाएं विकल्प

यदि, ऊपर बताए गए टिप्स के बाद भी कन्फ्यूज लग रहा है तो बिना सोचे आप कंट्रास्ट ब्लाउज चुनें। इसके लिए साड़ी के मौजूद किसी भी कलर को चुन सकती है। ये साड़ी को बैलेंस करने के साथ डिसेंट लुक देगा।