सार
How to wash banarasi sarees at home:बनारसी साड़ी भारत की पहचान है। हर एक महिला के वार्डरोब का यह साड़ी हिस्सा होता है। एक मां अपनी बेटी को इस साड़ी को विरासत के तौर पर देती है। इस साड़ी का ख्याल रखने के लिए कुछ डीआईवाई अपना सकती हैं।
Banarasi saree washing tips:नानी, दादी और मां के पास बनारसी साड़ी जरूर देखा होगा। यह साड़ी भारतीय परिधान की शान होती है। महीने कढ़ाई, रेशमी कपड़े और शानदार डिजाइन इस साड़ी की होती है, जिसकी वजहसे इसे खास मौकों पर पहना जाता है। ऑरिजनल बनारसी साड़ी की कीमत देखते हुए इसकी खास देखभाल की जरूरत होती है। अगर घर में इसे धो रही हैं तो हम आपको DIY तरीके बताएंगे जिससे बनारसी साड़ी की चमक हमेशा बनी रहेगी।
1.लाइट डिटर्जेंट का यूज
बनारसी साड़ी को धोने से पहले कुछ देर तक सादे पानी में भिगोएं। इकसे बाद लाइट यानी हल्के डिटर्जेंट का यूज करें। धोने के दौरान ब्रश का इस्तेमाल ना करें नहीं तो साड़ी के रेशे खराब हो सकते हैं। धोने के लिए हमेशा ठंडा पानी का इस्तेमाल करें। हार्ड पानी का भी यूज नहीं करें।
2.दाग हटाएं आसान तरीकों से
अगर साड़ी पर तेल या कोई और दाग लग जाए, तो टैल्कम पाउडर या कॉर्नस्टार्च लगाएं, जो तेल को सोख लेगा। फिर धीरे-धीरे ब्रश से हटा दें और साड़ी को हल्के हाथों से धो लें। विनेगर और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल भी आप दाग हटाने के लिए कर सकती हैं। लेकिन ज्यादा मात्रा में इसे नहीं लगाएं नहीं तो रंग उड़ सकता है।
3. पल्लू को दें खास ध्यान
बनारसी साड़ी का पल्लू बनावट और कढ़ाई में सबसे खास होता है। इसलिए इसे हल्के हाथों से रगड़ें। ब्रश का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें। बनारसी साड़ी को दूसरे कपड़ों के साथ नहीं धोएं। रंग लगने का खतरा हो सकता है।
4. स्टोरेज है सबसे जरूरी
साड़ी को लंबे समय तक सुरक्षित रखने के लिए उसे हमेशा मुलमुल (muslin) के कपड़े में लपेटकर रखें। सीधे सूरज की रोशनी, नमी, परफ्यूम और किसी भी केमिकल से दूर रखें। नेफ्थलीन बॉल्स का इस्तेमाल न करें क्योंकि इनसे साड़ी की रेशमी बनावट को नुकसान पहुंच सकता है।
बनारसी साड़ी को अगर सही तरीके से आप रखती हैं तो आपकी बेटी, नाती, पोती पहन सकती है। इसलिए घर पर धोने की जगह ड्राई क्लीनर को दें। ताकि साड़ी ज्यादा अच्छी तरह से साफ होगी और सुरक्षित भी रहेगी।