Home remedies for cockroaches in kitchen: किचन से कॉकरोच भगाने के आसान घरेलू उपाय: बोरिक एसिड, बेकिंग सोडा, तेजपत्ता और नीम तेल से छुटकारा पाएं। जानें कैसे रखें कॉकरोच को हमेशा के लिए दूर।  

How to get rid of Cockroaches: घर में कही न कही कॉकरोच आ ही जाते हैं। जब बात किचन की हो तो ये और भी ज्यादा गंभीर हो जाता है। अक्सर गंदगी और खाने-पीने के कारण कॉकरोच बड़ी समस्या बन जाते हैं। अगर इनका समय पर इलाज ना किये जाए तो बीमारी का कारण भी बन ही जाते हैं। कुल मिलाकर आपका खाना जितना साफ-सुथरा होगा, आपकी रसोई भी उतनी ही साफ-सुथरी रहेगी।

माना जाता है, यदि किचन में सफाई रखी जाएगी तो कीड़े-मकोड़े से लेकर कॉकरोच तक दूर करेंगे। हालांकि कई बार होता है, यदि हर रोज सफाई करने पर भी कॉकरोच आन जाते हैं। कॉकरोच अक्सर छुपी जगहों पर होते हैं। जिस कारण ये दिक्कतों को कारण बनते हैं। आप ने किचन के ड्रॉअर वगैरह कॉकरोच देखे होंगे। इसलिए किचन के ड्रॉअर में कॉकरोच को आने से रोकना ज़रूरी है। अगर आप चाहते हैं कि कॉकरोच बिल्कुल ही ना आएं, तो आपको कुछ आसान से उपाय करने होंगे। आइए जानते हैं कॉकरोच भगाने के आसान उपाय।

किचन की करते रहे सफाई ( Kitchen Cleaning Tips) 

किचन के ड्रॉअर को हमेशा साफ-सुथरा रखना बेहद ज़रूरी है। सफाई के लिए आप सिरका और पानी मिलाकर एक घोल बना लें और इससे ड्रॉअर को अच्छी तरह पोंछ लें। इससे ड्रॉअर में जमा खाने के कचरे और बदबू से आसानी से छुटकारा मिल जाएगा। खाने-पीने की चीज़ों को हमेशा एयरटाइट डिब्बों में रखें। ऐसा करने से कॉकरोच की समस्या कम हो जाएगी।

कॉकरोच भगाने के घरेलू उपाय ( Home Remedies for Cockroach) 

सूखी तेज पत्ते को ड्रॉअर के अंदर या फिर जहाँ कॉकरोच ज़्यादा आते हैं, वहाँ रखने से कॉकरोच भाग जाते हैं। नीम की पत्तियां या नीम का तेल भी कॉकरोच भगाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। नीम के तेल वाला पानी या स्प्रे छिड़कने से कॉकरोच दोबारा नहीं आएंगे। इसके अलावा लौंग, इलायची वगैरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

कॉकरोच मारने की दवाइयां (Best cockroach killer medicine) 

कॉकरोच दिखाई देने पर कॉकरोच मारने वाली दवाइयों का इस्तेमाल करना भी अच्छा उपाय है। कॉकरोच अक्सर खाने-पीने की जगहों और गंदी जगहों पर आते हैं। इसलिए जहाँ कॉकरोच ज़्यादा आते हैं, वहाँ दवाइयाँ छिड़कने से कॉकरोच भाग जाएंगे।