Jaya Kishori On Marriage: कहते हैं, शादी की नींव प्यार होती है।लेकिन जया किशोरी का कहना है कि शादी प्यार और पैसों से नहीं चलती। शादी की सीक्रेट है, बिहेवियर। अगर व्यवहार अच्छा ना हो तो फिर प्यार और पैसे का कोई मतलब नहीं।
Jaya Kishori Motivational Speech: आज के दौर में शादियां इस जन्म तक निभ जाएं, यही बड़ी बात मानी जाती है। तलाक का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। चाहे अरेंज मैरिज हो या लव मैरिज, अब रिश्ते सात जन्मों के वादे तक सीमित होकर रह गए हैं। सवाल यह है कि प्यार और पैसा होने के बावजूद भी शादी क्यों टूट रही है? कपल एक सफल पति-पत्नी क्यों नहीं बन पा रहे हैं? इसका जवाब देती हैं कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी। उनका मानना है कि शादीशुदा जिंदगी की सफलता न तो पैसे से मिलती है और न ही सिर्फ प्यार से।
शादी बिहेवियर और सोच से चलती है
जया किशोरी जी कहती हैं, ‘सिर्फ प्यार से शादियां नहीं चलतीं, और न ही मैं कहूंगी कि पैसे से चलती हैं। नहीं, शादी आपके बिहेवियर और सोच से चलती है। आप कितना भी अमीर या सुंदर इंसान चुन लो, लेकिन अगर शादी के बाद बच्चा रो रहा हो और वो रात के 2 बजे उठकर आपका साथ न दे, तो बैंक में रखे 100 करोड़ भी किसी काम के नहीं। ’
प्यार के लिए वक्त निकाल लेते हो
उन्होंने आगे कहा, 'अगर सच में प्यार है, तो इंसान सामने वाले के लिए वक्त निकाल ही लेता है। एक मिनट कॉल करके पूछ लेना -‘कैसे हो?’ या ‘आई मिस यू’ कहना - यही बहुत होता है। मुझे लगता है कि दो घंटे बात करने से ज्यादा मायने उस एक मिनट का ध्यान रखता है। इससे सामने वाले को महसूस होता है कि वो आपके लिए खास है, भले आप कितने भी बिजी क्यों न हों। छोटे-छोटे जेस्चर और व्यवहार ही रिश्ते को मजबूत बनाते हैं। अगर आप किसी के लिए मायने रखते हैं, तो वो व्यक्ति आपके लिए सब कुछ नेचुरली करेगा।'
और पढ़ें: आमिर खान के दो तलाक पर सलमान खान ने खोला राज, क्यों बनती हैं पार्टनर के बीच दूरियां
विवाह का मूल मंत्र
जया किशोरी जी के अनुसार, शादी की सफलता न पैसों पर निर्भर करती है, न ही केवल प्यार पर। असली नींव होती है, एक -दूसरे के प्रति व्यवहार, समझ, और छोटे-छोटे gestures। जब जीवनसाथी एक-दूसरे के लिए समय निकालते हैं, सम्मान और सहयोग देते हैं, तो रिश्ता अपने आप मजबूत होता है। प्यार जताने के लिए बड़ी चीजों की नहीं, बल्कि छोटे प्रयासों की जरूरत होती है, यही हर सफल विवाह का मूल मंत्र है।
इसे भी पढ़ें: प्रेमानंद महाराज जी की ये बातें सुन पैरेंट्स हिल जाएंगे, 1 मिनट में बच्चे को कर देंगे फोन से दूर
