- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- मदर्स डे पर गिफ्ट करें माधुरी दीक्षित सी 6 साड़ी, सहेली को दिखा इतराएगी मां
मदर्स डे पर गिफ्ट करें माधुरी दीक्षित सी 6 साड़ी, सहेली को दिखा इतराएगी मां
Madhuri dixit saree designs:मदर्स डे 11 मई को मनाया जाएगा। इस मौके पर आप अपनी मां को माधुरी दीक्षित की तरह साड़ी गिफ्टकर सकती हैं। देखें 6 डिजाइंस।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

देवदास' में चंद्रमुखी का लाल बनारसी लुक
'देवदास' में चंद्रमुखी फेम माधुरी दीक्षित गुलाबी साड़ी में बेहद हसीन लग रही हैं। इस तरह की साड़ी आप अपनी मां को मदर्स डे पर गिफ्ट करके खुश कर सकती हैं। वो इसे किसी भी खास ओकेजन पर पहनेंगी।
एमराल्ड ग्रीन साड़ी
एमराल्ड ग्रीन साड़ी में माधुरी दीक्षित बला की सुंदर लग रही हैं। साड़ी के बॉर्डर पर सिल्वर जरी का वर्क है। खूबसूरत और ट्रेडिशनल लुक के लिए आप इस तरह की साड़ी चुन सकती हैं।
वेलवेट साड़ी
मैरुन कलर के वेलवेट साड़ी में माधुरी दीक्षित अपनी उम्र को मात देती नजर आ रही हैं। साड़ी के बॉर्डर पर सुंदर लेस लगाया गया है और पल्लू पर डिजाइन बनाए गए हैं। साड़ी के साथ आप पर्ल ज्वेलरी भी गिफ्ट करें।
फ्लोरल प्रिंट साड़ी
माधुरी ने एक बार पारंपरिक साड़ी पहनी, जिसमें फूलों और जानवरों के मोटिफ्स, गोल्ड टैसल्स और पर्ल वर्क था। इस तरह की साड़ी भी आप अपनी मां को मदर्स डे पर गिफ्ट कर सकती हैं।
येलो फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी
सुंदर बॉर्डर से सजे येलो फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी में माधुरी बेहद हसीन लग रही हैं। इस तरह की साड़ी आप किसी भी खास ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं। इस साड़ी के साथ हैवी इयररिंग्स पहनें।
चौड़े बॉर्डर वाली फ्लोरल प्रिंट साड़ी
अगर आपकी मां को चौड़े बॉर्डर वाली साड़ी पहनना पसंद है तो इस तरह के डिजाइन चुन सकती हैं। इस तरह की साड़ी आपको 5000 के अंदर मिल जाएगी।