- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- हैवी फिगर को लेकर क्यों शरमाना, ‘कोटा फैक्ट्री’ की रेवती पिल्लई सी पहनें 6 साड़ी
हैवी फिगर को लेकर क्यों शरमाना, ‘कोटा फैक्ट्री’ की रेवती पिल्लई सी पहनें 6 साड़ी
Revathi Pillai saree looks:आज के दौर में फैशन का कोई साइज नहीं होता है। अगर आपका फिगर हैवी है तो भी यह स्टाइल पर असर डालने की वजह नहीं बननी चाहिए। कोटा फैक्ट्री फेम रेवती पिल्लई की यहां हम साड़ी लुक दिखाने जा रहे हैं जिससे आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
कोटा डोरिया साड़ी
रेवती ऑफ व्हाइट कलर की कोटा डोरिया साड़ी में बहुत ही प्यारी लग रही हैं। यह साड़ी हल्की होती है और बॉडी पर अच्छी तरह बैठती है। हैवी फिगर वालों के लिए यह परफेक्ट ऑप्शन है क्योंकि यह बॉडी को फ्लो देती है, न कि चिपकती है। इसके साथ स्लीवलेस या 3/4th स्लीव ब्लाउज चुनें।
कसावु साड़ी
अगर फेस्टिव मौके के लिए कुछ ट्रेडिशनल लुक चाहिए तो कसावु साड़ी बेस्ट है। व्हाइट कलर की साड़ी पर गोल्डन बॉर्डर बहुत ही सुंदर लगता है। इस तरह की साड़ी हैवी फिगर पर भी परफेक्ट लुक देता है। आप इसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहनकर मॉर्डन टच दे सकती हैं।
पैठणी सिल्क साड़ी
पैठणी सिल्क साड़ी हर बॉडी टाइप पर अच्छी लगती है। रेवती ने इसे महाराष्ट्रियन लुक के साथ पहना हैं। पर्व त्योहार के लिए आप एक्ट्रेस के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।
ग्रीन लिनेन साड़ी
लिनेन फैब्रिक की साड़ी उन महिलाओं के लिए बेस्ट है जो स्टाइल के साथ-साथ कंफर्ट भी चाहती हैं।लिनेन साड़ी का यही पॉइंट है कम बोलकर भी बहुत कह जाना।कंट्रास्ट ब्लाउज़ और बड़े बिंदी से लुक को ट्रेडिशनल टच दें।
कॉटन प्रिटेंड साड़ी
खूबसूरत पल्लू के साथ बने ब्लू प्रिटेंड साड़ी में अदाकारा क्यूट लुक दे रही हैं। ऑफिस गोइंग गर्ल इस तरह की साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। कंफर्ट के साथ यह क्लासिक लुक क्रिएट करने में मदद करती है।
ब्लैक जॉर्जेट साड़ी
ब्लैक कलर की जॉर्जेट साड़ी पहनने के बाद हैवी फिगर खुद ब खुद स्लिम लगने लगता है। आप इस तरह की साड़ी व्हाइट ब्लाउज के साथ जोड़ सकती हैं।