Monsoon Special Saree: मानसून का मौसम उमस और चिपचिपाहट के साथ आता है। ऐसे में कपड़े के फैब्रिक के चयन में बहुत सावधानी बरतनी होतीहै। इस मौसम में हल्की और कंफर्टेबल फैब्रिक चुननी चाहिए और लिनेन बेस्ट ऑप्शन हैं।
Monsoon Special Saree: मानसून के मौसम में ऑफिस गोइंग वुमन के लिए बड़ी परेशानी होती है। सिल्क या फिर जॉर्जेट फैब्रिक की साड़ी पहनना अच्छा नहीं लगता है। ऐसे में आप अपने वार्डरोब में लिनेन की साड़ी रख सकती हैं। लिनेन की साड़ी काफी हल्की होती है। इससे पहनने के बाद आपको उमस परेशान नहीं करती है। आइए जानें 9 तरह की लिनेन साड़ियां जो मानसून में आपके स्टाइल और आराम दोनों का ख्याल रखेंगी।
प्योर लिनेन साड़ी
बिना किसी मिक्सिंग के बनी यह साड़ी हल्की और स्किन-फ्रेंडली होती है। गर्म और उमस भरे मौसम में यह शरीर को ठंडक का एहसास कराती है। इतना ही नहीं इसे पहनने के बाद आप काफी क्लासिक लगेंगी। सिंगल कलर में ढेरों ऑप्शन मौजूद हैं। लिनेन की साड़ी थोड़ी महंगी होती है। ब्रांड और क्वालिटी से समझौता बिल्कुल ना करें।
जरी बॉर्डर वाली लिनेन साड़ी
अगर आप पारंपरिक लुक चाहती हैं लेकिन भारी कपड़े से बचना चाहती हैं, तो जरी बॉर्डर वाली लिनेन साड़ी एकदम परफेक्ट है। यह फेस्टिव और हल्की दोनों होती है। जरी बॉर्डर से सजी लिनेन साड़ी आप किसी भी खास ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी आपको 3-10 हजार के अंदर मिलेगी।
प्रिंटेड लिनेन साड़ी
फ्लोरल, जिओमेट्रिक या ट्राइबल प्रिंट्स वाली लिनेन साड़ियां मानसून में खुशमिज़ाज लुक देती हैं। साथ ही इनका रख-रखाव भी आसान होता है। इस पैटर्न की साड़ी आपको 2 हजार से लेकर 5 हजार रुपए के अंदर में मिलेगी।
ड्युअल टोन लिनेन साड़ी
दो रंगों के मेल से बनी यह साड़ी मॉडर्न लुक देती है। दफ्तर या आउटिंग के लिए यह एक स्टाइलिश और प्रोफेशनल चॉइस है।
जैमदानी लिनेन साड़ी
जैमदानी बुनाई की खूबसूरती को लिनेन के हल्केपन से मिलाकर बनी यह साड़ी ट्रेडिशन और कम्फर्ट का शानदार मिश्रण है।
ब्लॉक प्रिंट लिनेन साड़ी
राजस्थानी या बंगाली स्टाइल के ब्लॉक प्रिंट वाली लिनेन साड़ी देसी एलिगेंस के साथ-साथ ट्रेंडी टच भी देती है।
शिबोरी या टाई-डाई लिनेन साड़ी
फंकी और यूथफुल लुक के लिए टाई-डाई या शिबोरी प्रिंट वाली लिनेन साड़ी मानसून में काफी पॉपुलर है। इसके अलावा लाइट हल्के धागे की कढ़ाई वाली लिनेन साड़ी भी आप चुन सकती हैं।
ड्रेप स्टाइल लिनेन साड़ी
अगर आप ट्रेडिशनल के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं, तो प्री-स्टिच्ड या ड्रेप स्टाइल डिज़ाइनर लिनेन साड़ियां ट्राय करें। ये फैशनेबल होने के साथ-साथ मानसून में बेहद आरामदायक होती हैं।