Karwa Chauth Remedies: करवा चौथ सुहागन महिलाओं के लिए सबसे पवित्र और शुभ व्रतों में से एक है। आज यानी 10 अक्टूबर को महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखकर पति की लंबी उम्र और सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना करती हैं।
Karwa Chauth Upay: करवा चौथ का पवित्र पर्व आज (10 अक्टूबर) देशभर में बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। सुहागन महिलाएं आज पूरे दिन निर्जला व्रत रखकर अपने पति की लंबी उम्र और सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना कर रही हैं। दिनभर सोलह श्रृंगार से सजी महिलाएं पूजा-पाठ में व्यस्त रहती हैं और शाम होते ही चांद के दीदार का बेसब्री से इंतजार करती हैं। जब चांद निकलता है तो वो थाली सजाकर उसके दर्शन करती हैं और फिर पति के हाथों जल ग्रहण कर अपना व्रत खोलती हैं। मान्यता है कि चांद को देखने के बाद एक खास उपाय करने से पति-पत्नी का रिश्ता और भी मजबूत और मधुर बन जाता है। इसके लिए सिर्फ एक मीठे पान की जरूरत होती है।
रिश्ते को मजबूत बनाने का उपाय
अगर पति-पत्नी के बीच तनाव, मतभेद या दूरी है, तो करवा चौथ के दिन एक सरल उपाय करने से रिश्ते में फिर से मिठास आ सकती है। सेलिब्रिटी टैरो एक्सपर्ट डॉ. सान्या के अधलखा (Celebrity Tarot Expert Dr. Sanya K Adhlakha) बताती हैं, 'अगर हर दिन झगड़े होते हैं, बातचीत कम हो गई है या प्यार में ठंडापन आ गया है, तो करवा चौथ पर मीठा पान वाला उपाय बेहद प्रभावी है।'
कैसे खिलाना है पान
उन्होंने बताया कि आपको एक मीठा पान लाना होगा। जिसके ऊपर सिल्वर अर्क लगा हो। चांद की पूजा करने के बाद पति को सबसे पहले पत्नी को आधा पाना खिलाना चाहिए। इसके बाद बचे हुए पान को पत्नी पति को खिलाएं। ऐसा करने से दोनों के रिश्ते स्ट्रॉन्ग होंगे। अगर करवा चौथ पर पान नहीं खिलना तो यहीं काम आप पूर्णिमा को चांद देखने के बाद कर सकती हैं।
और पढ़ें: Karwa Chauth Mehndi: हाथों में सजाएं चांद, देखें मून मेहंदी डिजाइन
मां लक्ष्मी को अर्पित करें कमल का फूल
करवा चौथ के दिन मां लक्ष्मी को कमल का फूल अर्पित करना बहुत शुभ माना गया है। किसी भी समय मां लक्ष्मी के चरणों में कमल का फूल चढ़ाने से सौभाग्य, धन और खुशहाली प्राप्त होती है। घर में शांति और समृद्धि बनी रहती है।
इसे भी पढ़ें: Karwa Chauth Beauty Tips: करवा चौथ में दिनभर दिखेंगी खूब हसीन, पहले से ही कर लें ये 4 काम
