सार

Champions Trophy 2025 Dubai offbeat destinations: दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल देखने के साथ ही, दुबई की फेमस और ऑफबीट जगहों को एक्सप्लोर करें।

 

Ind vs Nz Final : 9 मार्च का दिन इंडियन फैंस के लिए खास होने वाला है। दुबई में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी (ICC Champions Trophy Final 2025) का फाइनल खेला जाएगा। इसके लिए फैंस भी यूएआई (UAI) पहुंचने लगे हैं। खैर मैच तो संडे को लेकिन वीकेंड को देखते हुए आप भी दुबई पहुंच चुके हैं तो इस खूबसूरत शहर को एक्सप्लोर करें। बीच-मॉल्स छोड़कर दुबई की ऑफबीट डेस्टिनेशन (Offbeat Destinations in Dubai) का दीदार जरूर करें।

1) घूमें दुबई की फेमस अल कुद्रा लेक (Dubai Al Qudra Lake camping) 

दुबई का ख्याल आते ही बड़ी-बड़ी बिल्डिंग्स और बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) दिखता है लेकिन यहां पर अल कुद्रा नाम की एक झील है। जो शहरी क्राउड से दूरी आपको शांति देगी। अगर शोर-शराबा ज्यादा पसंद नहीं है तो आप यहां पर पिकनिक के लिए आ सकते हैं। पार्टनर संग आए हैं तो कैपिंग का लुत्फ उठाए। इसके अलावा यहां साइकलिंग ट्रेड भी है जो इस ट्रिप को और खास बनाता है।

2) दुबई में कयाकिंग कहां करें (Kayaking in dubai) 

कयाकिंग एक्टिविटी का मजा उठाने के लिए दुबई से केवल ढेड़ घंटे की दूरी पर स्थित हट्टा डैम जाए। यहां से आप पहाड़ों के साथ पानी में तैरते हुए नेचुरल नजारें देख सकते हैं। मार्च के महीने में दुबई में गर्मी पड़ने लगती है। ऐसे यहां पर सुबह जाना ज्यादा बेस्ट रहेगा।

3) दुबई में उठाए गोल्फ का मजा (Emirates Golf Club Dubai) 

सिनेमा की दुनिया में बड़े-बड़े बिजनेसमैन अक्सर गोल्फ खेलते दिखाई देते हैं। आप भी सोचते हैं गोल्फ खेलना बोरिंग तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। दुबई के फेमस एमिरेट्स गोल्फ क्लब (Emirates Golf Club) में जाकर आपको गोल्फ से प्यार हो जाएगा। यहां पर मिडिल ईस्ट का पहला गोल्फ कोर्स उपलब्ध है। अगर गोल्फ नहीं जानते हैं यो नाइट गोल्फिंग के लिए यहां आ सकते हैं। यहां पर कई कैफ-रेस्टोरेंट भी हैं जो लग्जरी फील देने में कमी नहीं रखेंगे।