सार
Earbud hack for hair styling: इयरबड्स से हेयर एक्सेसरीज बनाने का आसान तरीका! फूल और गजरा दोनों बनाएं, पैसे और समय दोनों बचाएं। देखें वायरल वीडियो!
DIY hair accessories using earbuds: क्या आपको भी बालों में तरह-तरह की एसेसरीज और फ्लावर लगाना पसंद हैं, लेकिन हर बार मार्केट से नई हेयर एक्सेसरीज या रियल फ्लावर्स खरीद कर लाना बहुत ही टाइम टेकिंग और महंगा पड़ सकता है। ऐसे में हम आपको बताते हैं एक कमाल का हैक जिसकी मदद से आप कान साफ करने वाले इयरबड्स से खूबसूरत हेयर एक्सेसरीज फ्लावर और गजरा भी बना सकते हैं। तो देखें यह वायरल वीडियो...
इयरबड्स से बनाएं DIY हेयर एक्सेसरीज (How to make hair flower with earbuds)
इंस्टाग्राम पर shreyaa.siddhartharora नाम से बने पेज पर कान साफ करने वाली इयरबड्स का इस्तेमाल करके खूबसूरत से हेयर फ्लावर बनाने का तरीका शेयर किया गया है। वीडियो में बताया गया है कि आप इयरबड्स को लेकर उनके दोनों एंड्स को कट कर लें। अब इससे फ्लावर बनाने के लिए एक टिप को जूड़ा पिन के ऊपर वर्टिकली चिपकाएं। इसके बाद फूल की पेटल्स बनाने के लिए होरिजेंटल इयरबड्स की टिप पर चार से पांच बड्स लगाएं। इसके ऊपर आप ऑरेंज कलर का एक ड्रॉप बनाएं, ताकि फ्लावर इफेक्ट बन सकें। इसी तरह से जूड़ा पिन लेकर आप चार से पांच फूल बना लें और इसे अपने बालों पर लगाएं। आप बालों को सेंटर पार्ट करके छोटी-छोटी चोटी बनाएं और बीच में फ्लावर्स को लगा लें, आपको खूबसूरत हेयर स्टाइल मिल जाएगी।
इयरबड्स से बनाएं गजरा (Reusable flower gajra for hair bun)
इयरबड्स के टिप को कट करके आप इसी तरह से छोटे-छोटे फूल बनाकर एक पतली सी स्ट्रिंग में इन्हें पिरो कर खूबसूरत सा गजरा भी बना सकते हैं। फिर बालों में एक मैसी बन बनाएं और इसके ऊपर गजरे को लपेटें। यह गजरा सालों साल तक चलेगा और आपको बार-बार मोगरे का गजरा खरीदने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। तो अगली बार आप भी इस तरह की ट्रेंडी हेयर एक्सेसरीज बनाकर अपने लुक को पूरा कर सकती हैं।