सार

DIY phone cover decoration ideas: पुरानी ज्वेलरी से बनाएं यूनिक और क्लासी फोन कवर! इस DIY में जानिए कैसे इयररिंग्स, मोती या चूड़ी से घर पर ही पार्टी-वेडिंग लुक के लिए स्टाइलिश फोन केस तैयार किया जा सकता है।\

Phone Cover DIY Ideas: आजकल बाजार में एक से बढ़कर एक यूनिक फोन कवर आते हैं लेकिन हर आउटफिट के साथ मैचिंग कवर खरीदना महंगा होने के साथ टाइम टेकिंग भी है। अगर आप भी कुछ स्टाइलिश लेकिन सबसे अलग फोन कवर चाहती हैं तो उसके लिए थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। दरअसल, आज हम आपके लिए एक ऐसा डीवाई लाये हैं जहां कपड़ों से ज्यादा नजरें आपको फोन कवर पर टिकेंगी। खास बात है इसे बनाने के लिए कोई चीज बाहर से नहीं खरीदनी पड़ेगी। आप अपनी टूटी इयररिंग्स, चूड़ी या फिर नेकलेस तैयार कर सकती हैं, तो चलिए जानते हैं घर पर फोन कवर बनाने का यूनिक तरीका।

View post on Instagram
 

फोन कवर डेकोरेट करने के लिए सामान ( Phone Cover Decorate)

1 व्हाइट ट्रांसपेरेंट फोन कवर

मोती,नेकलेस या आपके मौजूद कोई भी ज्वेलरी

एक फेवीकोल

रेसिन लिक्विड यानी राल

फोन कवर डेकरेट आइडिया ( Phone Cover Decoration Ideas)

सबसे पहले आप टूटे हुए इयररिंग्स के साथ सारे हुक्स या फिर पेंच को निकालकर बिल्कुल प्लेन करें। ऐसा करने के लिए प्लास का इस्तेमाल कर सकती हैं। अब इसे धीरे-धीरे कवर पर फेवीकोल से चिपकाएं, यहां पर आप पसंद और कंफर्ट के अकॉर्डिंग इसे लगा सकती हैं। जब ये हो जाए तो इसमें रेसिन लीक्विड डालकर 1-2 घंटे के लिए छोड़ दें। इसे छूना नहीं है। बस आपका ज्वेलरी फोन कवर बनकर तैयार है। इसे डेलीवियर तो नहीं लेकिन आप पार्टी या फिर वेडिंग के लिए मैचिंग आउटफिट संग इसे रिक्रिएट कर सकता हैं।

नोट- हमने आपको इयररिंग्स के साथ फोन कवर बताया है हालांकि आप इसे मोतियों, पायल या फिर बैंगल्स संग भी बना सकती हैं। ये बहुत यूनिक लगने के साथ क्लासी लुक देते हैं।