Hair Care Tips: बालों का झड़ना या बेजान होन, नए बालों का न उगना ऐसी समस्याएं हैं जिनसे कई लोग परेशान रहते हैं। कोशिश यही होती है कि बालों की इस तरह से देखभाल की जाए कि बालों को बढ़ने और लंबे होने में मदद मिले। ऐसे में दादी मां का बताया एक नुस्खा काफी कारगर साबित हो सकता है। दरअसल कई ऐसे तेल (Hair Oil) हैं जो बालों को जड़ों से पोषण देते हैं और बढ़ने में मदद करते हैं। ऐसे ही एक नुस्खे में दादी मां ने बताया है कि कौन से 3 तेल सिर पर लगाने से बाल बढ़ने लगते हैं और घने (Thick Hair) हो जाते हैं। आप भी ये नुस्खा आजमा सकते हैं।

बाल बढ़ाने के लिए लगाएं ये तेल | Hair Oils For Hair Growth

इस तेल को बनाने के लिए आपको नारियल तेल, अरंडी का तेल और थोड़ा सा रोजमेरी एसेंशियल ऑयल एक साथ मिलाना होगा। इन तीनों तेलों का मिश्रण बालों को तेजी से बढ़ाने में मदद करता है। नारियल का तेल बालों को नमी देता है, अरंडी का तेल बालों का झड़ना कम करता है और बालों को मजबूत बनाता है, जबकि रोजमेरी एसेंशियल ऑयल स्कैल्प को स्वस्थ रखकर बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में मदद करता है। इन तेलों के मिश्रण से सिर की मालिश करने से बाल जड़ों से मजबूत होते हैं और बाल बढ़ने लगते हैं। आप इस वीडियो को इस लिंक पर देख सकते हैं।

ये टिप्स भी काम आ सकते हैं (These tips can also be useful)

  1. बालों को लंबा करने में कुछ अन्य घरेलू उपाय बहुत अच्छे परिणाम दिखाते हैं। बालों पर प्याज का रस लगाने से स्कैल्प पर कोलेजन का उत्पादन बढ़ता है और बालों के रोम को लाभ होता है।
  2. एलोवेरा बालों को हाइड्रेटिंग गुण देता है और उन्हें लंबा करने में कारगर है। यह बालों के विकास को बढ़ावा देता है।
  3. अगर मेथी के बीजों को पीसकर बालों पर लगाया जाए तो यह बालों को जड़ों से मजबूत बनाता है और बाल लंबे होने लगते हैं। मेथी बालों का झड़ना रोकने में कारगर है।
  4. बालों पर आंवला का रस या आंवला का तेल भी लगाया जा सकता है। विटामिन सी से भरपूर आंवला बालों पर लगाने से बाल मजबूत होते हैं और बालों की बनावट को बेहतर बनाने में भी फायदेमंद है।
  5. अंडे का हेयर मास्क भी हफ्ते में एक बार सिर पर लगाया जा सकता है। अंडे का हेयर मास्क प्रोटीन से भरपूर होता है और बालों के रोम को मजबूत बनाता है। इससे बाल मजबूत और घने बनते हैं।