Egg Hair Mask: संडे हो या मंडे रोज खाओं अंडे, ये तो सुना होगा। लेकिन क्या हर वीक बालों में अंडा लगाना फायदेमंद होता है। वैसे तो यह बालों के लिए एक नेचुरल सुपरफूड है। इसमें प्रोटीन, बायोटिन, सल्फर और विटामिन्स जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं, जो बालों को हेल्दी और मजबूत बनाते हैं। आइए जानें कि हर हफ्ते बालों में अंडा लगाने से क्या-क्या फायदे होते हैं?
बालों का झड़ना होता है कम
अंडा हर वीक लगाने से बालों का झड़ना कम होता है। इसमें मौजूद प्रोटीन बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है। जिससे बाल टूटने और झड़ने की समस्या कम होती है।
बालों की ग्रोथ तेजी से होती है
बायोटिन और विटामिन्स बालों की ग्रोथ को सपोर्ट करते हैं। नियमित अंडा मास्क से बाल घने और लंबे हो सकते हैं। हर वीक अंडा लगाने से गुरेज नहीं करना चाहिए।
ड्राय और डैमेज्ड बाल खिल जाते हैं
अंडे में नेचुरल फैट्स और प्रोटीन बालों को डीप कंडीशन करते हैं, जिससे बाल सॉफ्ट, शाइनी और हेल्दी बनते हैं। इसके साथ ही स्कैल्प को नमी मिलती है जिससे ड्रायनेस कम होती है। ड्रफ की परेशानी घट सकती है।
बालों में नैचुरल चमक आती है
हर वीक अंडा लगाने से बालों में नैचुरल ग्लो और स्मूदनेस आती है, जिससे वे दिखते हैं ज्यादा हेल्दी और अट्रैक्टिव।
स्कैल्प हेल्दी रहता है
अंडा स्कैल्प की गहरी सफाई भी करता है, जिससे बालों के रोमछिद्र (hair follicles) खुलते हैं और बाल मजबूत बनते हैं।
कैसे लगाएं अंडा बालों में?
-एक या दो अंडे फोड़कर अच्छी तरह फेंटें। ल्प से लेकर बालों के सिरों तक लगाएं।20-30 मिनट तक रखें और फिर माइल्ड शैम्पू से धो लें।
-दही में भी अंडा मिलाकर आप बालों में लगा सकती हैं। इससे अंडे का स्मेल नहीं आएगा। आप चाहें तो अंडे का सफेद हिस्सा ही लगाएं।
-अंडा आप मेहंदी में भी मिलाकर बालों में लगा सकती हैं। लेकिन मेहंदी महीने में एक ही बार बालों में लगाएं नहीं तो बाल रूखे हो जाएंगे।
-केला और अंडा को एक साथ मिलाकर भी बालों में लगा सकती हैं। इससे बाल और भी ज्यादा चमक उठेंगे। बाल मजबूत होंगे।