Green Saree Reuse Idea: अक्सर मम्मी की पुरानी साड़ियां वॉर्डरोब में रखी-रखी खराब हो जाती हैं। अगर मम्मी के पास कोई ग्रीन साड़ी बेकार पड़ी है, तो उसे दोबारा इस्तेमाल करते हुए खूबसूरत सलवार सूट सिलवा लें, स्टाइल भी मिलेगा और हजारों रुपए की बचत भी होगी।
Green Saree Reuse Hack: सावन का महीना चल रहा है और हर लड़की चाहती है कि वह हरे रंग की साड़ी या सूट पहनकर सज-धज कर श्रृंगार करे। लेकिन कई बार वॉर्डरोब में ग्रीन आउटफिट नहीं मिलता और नया खरीदने में हजारों रुपए खर्च हो जाते हैं। ऐसे में अगर आपकी मम्मी के पास कोई पुरानी ग्रीन साड़ी रखी है जो अब इस्तेमाल नहीं हो रही, तो उसे रीयूज करें। सिर्फ 500 रुपए में आप अपना मनपसंद डिजाइनर सूट सिलवा सकती हैं और हजारों की बचत भी कर सकती हैं। यहां हम आपको कुछ खूबसूरत डिजाइंस दिखा रहे हैं, जिन्हें आप अपनी मम्मी की पुरानी साड़ी से बनवा सकती हैं।
अनारकली सूट
मम्मी की 5 मीटर की साड़ी से आप अपने लिए अनारकली सूट बनवा सकती हैं। स्लीव्स की जगह पर स्ट्रैप्स पैटर्न रखें। लॉन्ग अनारकली सूट सिलवाएं ताकि बॉटम में किसी भी तरह के पजामी से काम चला सकती हैं।
गोटा लगवाकर बनवाएं शॉर्ट कुर्ती विद प्लाजो
अगर साड़ी प्लेन या बूटी वाला है तो फिर इसपर गोल्ड गोट्टा जरूर लगवाएं। शॉर्ट कुर्ती के साथ प्लाजो पैंट बनवाएं। फिर बॉटम पर गोल्डन गोट्टा एड कराएं। हजार रुपए में आपको 3 हजार का सूट पहनने को मिल जाएंगे।
बनारसी साड़ी से शरारा सूट
अगर आपकी मम्मी की बनारसी साड़ी धूल खा रही है तो वक्त आ गया है उसे बाहर निकालने की। शॉर्ट कुर्ती के साथ आप शरारा बनवाएं। आप चाहें तो स्कर्ट भी बनवा सकती हैं। ये काफी खूबसूरत लगती है। मैचिंग दुपट्टा या फिर रेड दुपट्टा सूट के साथ जोड़ें।
प्लेन ग्रीन सूट विद प्लाजो पैंट
अगर माम के पास चुनरी प्रिंट साड़ी है तो फिर उसका सूट बनवाने की बजाए दुपट्टा बनवा लें। प्लेन ग्रीन सूट लेकर इस तरह के सलवार कमीज सिलवाएं। आप चाहें तो बॉटम पर चुनरी टच भी दे सकती हैं। इससे काफी यूनिक डिजाइंस बन जाएंगे और जब भी पहनेंगी जब आपकी तारीफ करेंगे।
ग्रीन सूट को स्टाइल करने के टिप्स
ग्रीन सूट के साथ आप मैचिंग दुपट्टा ले सकती हैं। कॉन्ट्रास्ट कलर भी प्यारा लगता है। आप ग्रीन के साथ रेड भी जोड़ सकती हैं। मिनिमल मेकअप और रेड लिपस्टिक कॉम्बिनेशन परफेक्ट दिखती है। हैवी इयररिंग्स ट्राई कर सकती हैं।