Anjeer Face Pack: अंजीर (Fig) को चेहरे पर लगाने से त्वचा को कई फायदे मिल सकते हैं, क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सिडेंट्स पाए जाते हैं। यह एक प्राकृतिक ब्यूटी ट्रीटमेंट के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। 

Anjeer Face Pack Recipe: अंजीर एक सुपरफूड के अंदर आता है। इसके सेवन से बॉडी को कई तरह के फायेद मिलते हैं। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि अंजीर फेस के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। अंजीर का फेसपैक आजकल ट्रेंड में भी है। कई सारे ब्यूटी प्रोडक्ट में भी अंजीर का इस्तेमाल किया जा रहा है। आइए जानते हैं Fig को चेहरे पर लगाने से क्या-क्या फायदे मिलते हैं।

अंजीर को चेहरे पर लगाने से होने वाले फायदे:

1. त्वचा में निखार लाता है: अंजीर में मौजूद विटामिन C और एंटीऑक्सिडेंट्स त्वचा को चमकदार और तरोताजा बनाने में मदद करते हैं।

2. झुर्रियां और एजिंग साइन कम करता है: फ्री रेडिकल्स से लड़ने की क्षमता के कारण अंजीर झुर्रियों, फाइन लाइन्स और उम्र के अन्य निशानों को कम करने में सहायक होता है।

3. डेड स्किन हटाता है: अंजीर में नैचुरल एंजाइम्स होते हैं जो स्किन की ऊपरी परत से डेड सेल्स को हटाने में मदद करते हैं, जिससे स्किन स्मूद और क्लीन दिखती है।

4. एक्ने और पिंपल्स से राहत: अंजीर का एंटीबैक्टीरियल गुण मुंहासों से लड़ने में मदद करता है। यह स्किन को डीटॉक्स करता है और रोमछिद्रों को साफ रखता है।

5. स्किन को हाइड्रेट करता है:  अंजीर का पल्प त्वचा में नमी बनाए रखने में मदद करता है, जिससे ड्राई स्किन भी मुलायम और हेल्दी लगती है।

कैसे लगाएं अंजीर चेहरे पर? 

सामग्री:

1–2 पके हुए अंजीर (छिलका उतार लें)

1 चम्मच शहद या दही (ऑप्शनल)

फेसपैक बनाने की विधि

अंजीर को मैश कर लें या पीस लें। इसमें शहद या दही मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15–20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। सप्ताह में 2 बार इस्तेमाल करें।

अंजीर फेसपैक लगाने से पहले करें ये काम

ताजे अंजीर का ही इस्तेमाल करें। आंखों पर लगाने से बचे। ज्यादा देर तक अंजीर को चेहरे पर ना रखें । अंजीर फेसपैक लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। सेंसिटिव स्किन वाले बिना पैच टेस्ट के बिल्कुल ना लगाएं।

अंजीर में क्या-क्या पाया जाता है?

अंजीर में भारी मात्रा में फाइबर पाया जाता है। इसके अलावा प्रोटीन, विटामिन ए, विटामिन बी 1,विटामिन बी 2,विटामिन सी,विटामिन के, कैल्शियम,पोटैशियम, आयरन,फॉस्फोरस,जिंक पाया जाता है। हेल्दी फैट और कार्बोहाइड्रेट भी इसमें होता है।