Homemade Face Serum: आजकल अधिकतर महिलाएं खूबसूरती निखारने के लिए तरह-तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट करवाती हैं। लेकिन घर पर ही एक खास फेस सीरम बनाकर चेहरे पर ग्लो लाया जा सकता है। आइए, इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
DIY Face Serum : त्वचा को सुंदर, जवां और हेल्दी रखने के लिए आजकल कई लोग फेस सीरम इस्तेमाल करते हैं। बाजार में मिलने वाले अधिकतर फेस सीरम महंगे और केमिकल वाले होते हैं, जिनके लंबे समय तक इस्तेमाल से साइड इफेक्ट्स होने की आशंका रहती है। इसलिए घर पर नेचुरल चीजों से बना फेस सीरम ज्यादा सुरक्षित, सस्ता और त्वचा के अनुकूल होता है। इस नेचुरल फेस सीरम में त्वचा को पोषण देने वाले तत्व होते हैं। जो चेहरे पर चमक लाते हैं, दाग-धब्बे, झुर्रियां कम करते हैं और त्वचा को हाइड्रेट रखते हैं। नीचे दिया गया फेस सीरम किसी भी त्वचा के लिए परफेक्ट है और इसे आसानी से घर पर बनाया जा सकता है।
फेस सीरम बनाने के लिए जरूरी सामग्री
- 1 चम्मच एलोवेरा जेल
- 1 चम्मच गुलाब जल
- 5 बूंद टी ट्री ऑइल (अगर तैलीय त्वचा हो तो) या लैवेंडर ऑइल (सभी प्रकार की त्वचा के लिए)
- 1/2 चम्मच ग्लिसरीन (ड्राई स्किन के लिए)
- 1 कैप्सूल विटामिन E ऑइल
- एक छोटी कांच की बोतल या ड्रॉपर बोतल (स्टोरेज के लिए)
ऐसे बनाएं फेस सीरम
1. सबसे पहले एक साफ़ कांच की कटोरी में एलोवेरा जेल और गुलाब जल मिलाकर अच्छे से हिलाएं।
2. इस मिश्रण में ग्लिसरीन और विटामिन E कैप्सूल का तेल (कैप्सूल काटकर) डालें।
3. फिर टी ट्री ऑइल या लैवेंडर ऑइल की बूँदें डालकर सारा मिश्रण अच्छी तरह मिलाएं।
4. जब यह मिश्रण अच्छी तरह मिल जाए, तो इसे ड्रॉपर बोतल में भर लें।
5. यह सीरम फ्रिज में 7-10 दिन तक रखा जा सकता है।
इस्तेमाल करने का तरीका
रात को सोने से पहले चेहरा हल्के फेसवॉश से धोकर सुखा लें। फिर चेहरे पर 2-3 बूंद सीरम लेकर हल्के हाथों से मालिश करें। खासतौर पर माथे, गालों, नाक और ठुड्डी पर मालिश करें। इसके ऊपर कोई मॉइस्चराइजर न लगाएं।
इस नैचुरल फेस सीरम के फायदे:
- त्वचा हाइड्रेट रहती है।
- दाग-धब्बे, मुहांसों के निशान और पिग्मेंटेशन की समस्या धीरे-धीरे कम होती है।
- एंटीऑक्सीडेंट तत्वों के कारण झुर्रियां कम होने में मदद मिलती है।
- चेहरे पर प्राकृतिक चमक आती है।
हर दिन इसका इस्तेमाल करने से चेहरे पर असर जल्द नजर आने लगता है। बिना किसी केमिकल के आपका चेहरा निखर जाएगा।