सार
Blouse Styling Tips: "छोटी हाइट वाली लड़कियों के लिए बेस्ट फैशन हैक्स और ब्लाउज डिज़ाइन टिप्स जानिए। कैसे साड़ी-लहंगे में स्मार्ट और लंबा दिखें, कौन-से आउटफिट्स और ब्लाउज नेक डिज़ाइन चुनें, जानें आसान फैशन ट्रिक्स।
Fashion Hacks for Short Hight Girl: फैशन में चार चांद लगाने के लिए हमेशा कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है। अगर ऐसा ना हो लुक खराब हो जाता है। पर ये परेशानी शॉर्ट हाइट गर्ल्स के लिए ज्यादा बड़ी हो जाती है। ऐसे में आपकी हाइट कम हैं और अक्सर आउटफिट-फैशन को लेकर कनफ्यूजन रहता है तो अब टेंशन फ्री हो जाइए। दरअसल, हम आपको बताएंगे, शॉर्ट गर्ल्स किस तरह के ब्लाउज डिजाइन स्टाइल कर लहंगा-साड़ी को फ्यूजन दे सकती हैं। इसमें वह लंबी और एलीगेंट लगेंगी।
शॉर्ट गर्ल्स के लिए फैशन टिप्स ( Fashion Tips for Short Girls)
1) अगर आपकी हाइट छोटी हैं तो हाई नेक और कॉलर नेक ब्लाउज(Blouse) बिल्कुल ना पहनें। ये गर्दन को छोटा दिखाते हैं। जिस वजह से हाइट और भी कम लगती है।
2) बलून और मेगा स्लीव्स भी कम कद वाली लड़कियों को पहनने से बचना चाहिए। ये हाथों पर ध्यान खींचता है। जिस वजह के हाइट छोटी लगने लगती है।
3) क्रॉप टॉप ब्लाउज, लॉन्ग ब्लाउज भी आपको बिल्कुल नहीं पहनने चाहिए। ये बॉडी बैलेंस बिगाड़ने का काम करते हैं और पैरों को छोटा दिखाते हैं। जिस वजह से हाइट कम लगती है।
4) कंट्रास्ट कलर साड़ी-ब्लाउज (Contrast Color Saree Blouse) पहनने का मन हर किसी का होता है लेकिन शॉर्ट गर्ल्स इससे दूरी बनानी चाहिए। ये शरीर को दो पार्ट में बांट देता है। जिस वजह के हाइट बहुत कम लगती है।
शॉर्ट गर्ल्स के लिए ब्लाउज की डिजाइन ( Stylish Blouse Designs for Short Girls)
1) शॉर्ट गर्ल्स वी नेक या फिर राउंड नेक (Round& V Neck Blouse) ब्लाउज स्टाइल करें। ये नेक को ब्रॉड दिखाता है। ध्यान रहे ब्लाउज में ज्यादा बॉर्डर वर्क नहीं होना चाहिए।
2) स्लीव्स पहनने का शौक है तो फुल स्लीव या स्लीवलेस ब्लाउज (Full Sleeve or Sleeveless Blouse Designs) कैरी करें। ये बॉडी को सही बैलेंस दिखाने के साथ लुक भी कमाल देता है।
3) शॉर्ट ब्लाउज शॉर्ट गर्ल्स के लिए परफेक्ट मानें जाते हैं। जो बस्ट से 1.5 इंच तक ही नीच हों। ये शरीर का नीचा हिस्सा लंबा दिखाता है। जिस वजह से लुक खिलकर आता है।
4) कंट्रास्ट कलर की बजाय आप मोनोक्रोम लुक अपनाएं। जहां साड़ी-ब्लाउज का कलर सेम है। ये लंबा दिखाने के साथ आपको स्मार्ट+स्टाइलिश लुक देगा।