सार
Saree styling tips for short height: छोटी हाइट वाली लड़कियां भी साड़ी में लंबी और स्लिम दिख सकती हैं। जानिए साड़ी पहनने के आसान टिप्स, जो आपकी हाइट को बैलेंस करें और लुक को स्टाइलिश बनाएं।
How to Look Tall in Saree: साड़ी के बिना महिलाओं का श्रृंगार अधूरा है। शादी-ब्याह से लेकर छोटे त्योहारों पर आजकल यंग गर्ल्स साड़ी पहनना पसंद करती हैं। बाजार में साड़ी के लेटेस्ट डिजाइन और ढेरों वैरायटी भी मिल जाएंगे। वैसे तो साड़ी हर किसी पर अच्छी लगती है लेकिन अगर इसे सही ना पहना जाए तो ये लुक भी खराब कर देती है। शॉर्ट गर्ल्स के लिए ये समस्या कुछ ज्यादा ही बढ़ जाती है। वह खुद को साड़ी में छोटा महसूस करती हैं। अगर आप साड़ी वियर करना पसंद करती हैं लेकिन शॉर्ट हाइट बाधा बनती हैं तो अब ये टेंशन भी छोड़ दें। दरअसल,जानें साड़ी पहनने का सही तरीका और टिप्स के बारे में। ताकि हाइट छोटी ना लगे और लुक भी खिल कर आए।
साड़ी पहनने के आसान टिप्स
1) हाइट कम है और साड़ी में लंबा दिखना है तो कंट्रास्ट कलर साड़ी -ब्लाउज को बिल्कुल मत पहनें। ये रंगों को हाईलाइट करते हुए कद छोटा दिखाती है। इसके अलावा हैवी गोटा पट्टी और बॉर्डर साड़ी भी पहनने से बचें। ये हाइट के अकॉर्डिंग ज्यादा हैवी दिखती है। जिस वजह से लुक खिलकर नहीं आ पाता है।
2) छोटी हाइट वाली लड़िकयों को पतले बॉर्डर या लेस वाली साड़ी पहननी चाहिए। आप चाहे तो बिना बॉर्डर के भी साड़ी चुनें। ये लुक इंहेंस करने के साथ साड़ी को एलीगेंट दिखाती है।
3) यदि हाइट छोटी है तो साड़ी में वेस्ट प्लीट्स बिल्कुल कम रखें। बल्क प्लीट्स कमर को चौड़ा दिखाती है। जिस वजह से हाइट और भी कम दिखती है।
4) साड़ी में बड़ी-बड़ी डिजाइन या प्रिंट हो तो ये भी पहनने से बचें। इसकी बजाय आप छोटी और हल्के डिजाइन की साड़ियां चुन सकती हैं। ये लुक एलीगेंट और क्लासी दिखाता है।