Dori Blouse Designs:साड़ी की खूबसूरती तभी बढ़ती है जब उसके साथ ब्लाउज की फिटिंग सही हो। डोरी ब्लाउज ब्लाउज को परफेक्ट लुक देता है। बैकलेस ब्लाउज को सपोर्ट देने से लेकर सेंसुअल ब्यूटी बढ़ाने तक में डोरी काम आता है।
Dori Blouse Designs: साड़ी या लहंगा पर मस्तानी चाल तब और जचती है जब ब्लाउज की फिटिंग परफेक्ट हो। साड़ी और लहंगा आपने खूब सुंदर पहना ,लेकिन अगर ब्लाउज का डिजाइन परफेक्ट ना हो तो पूरे लुक का बैंड बज जाता है। इसलिए ब्लाउज खरीदते या टेलर से बनवाते वक्त खास फोकस रखना चाहिए। ब्लाउज डिजाइन टाइम टू टाइम अपग्रेड होते रहते हैं। लेकिन एक डिजाइन जो कभी नहीं बदलती है वो डोरी। जी हां डोरी ब्लाउज डिजाइंस फिर से फैशन में हैं। यहां कुछ डिजाइंस आप देख सकती हैं।
क्लासिक डोरी ब्लाउज डिजाइंस
राउंड नेक या फिर स्क्वायर नेक ब्लाउज डिजाइंस को सपोर्ट देने के लिए ऊपर में डोरी लगाया जाता है। ये डिजाइन नया नहीं हैं, 90 के दशक से महिलाएं इस तरह के डोरी ब्लाउज डिजाइंस को पहनती आ रही है। हां लेकिन डोरी के नीचे लगे टसल का पैटर्न बदलता आ रहा है। सेम फैब्रिक से ट्रांगुलर शेप बनाकर इसमें जोड़ा जाता है। वहीं सेम पैटर्न में छोटे बॉल बनाकर इसमें लगाया जाता है। आप ऊपर के तीन ब्लाउज डिजाइन देखकर समझ सकती हैं।
मॉर्डन डोरी ब्लाउज डिजाइंस
यहां पर तीन डोरी ब्लाउज डिजाइन दिखाए गए हैं। जो ट्रेडिशनल से अलग मॉर्डन ट्विस्ट के साथ बनाया गया है। बैकलेस ब्लाउज को सपोर्ट देने के लिए एक ब्लाउज में नीचे डोरी जोड़ा गया है और टसल को टक किया गया है। वहीं दूसरे और तीसरे ब्लाउज की बैक खूबसूरती को बढ़ाने के लिए नीचे लॉन्ग डोरी जोड़ा गया है जो थोड़ा सेंसुअल लुक क्रिएट कर रहा है।
जिक जैक डोरी ब्लाउज डिजाइंस
यहां पर डोरी का इस्तेमाल ब्लाउज को सिर्फ सपोर्ट देने के लिए नहीं बल्कि एक अलग लुक देने के लिए किया गया है। बैकलेस ब्लाउज में जिक जैक पैटर्न देने केलिए डोरी को यूज किया गया है। इस पैटर्न का डोरी ब्लाउज इन दिनों यंग लड़कियों को खूब पसंद आ रहा है। टेलर से वो या तो छोटे साइज में या फुल साइज में जिक-जैक डोरी ब्लाउज सिलवा रही हैं।
लटकन डोरी ब्लाउज
सिंपल डोरी को छोड़ने की जगह उसमें ढेर सारा लटकन लगाकर डोरी ब्लाउज को और भी ज्यादा गॉर्जियस लुक दिया जा रहा है। लटकन आप या तो मैचिंग फैब्रिक से बनवा सकती हैं, या मार्केट में ढेरों ऑप्शन है जिसे आप अपनी साड़ी की मैचिंग से चुनकर उसमें लगवा सकती हैं। 50 रुपए से लटकर शुरू होकर 500 रुपए तक जाती है। जिसमें कपड़े के फैब्रिक से लेकर पर्ल तक के डिजाइन मौजूद हैं।