- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- जिम में लगेंगी हाई-फाई डीवा, पहनें दिशा पाटनी से Stunning Gym Wear
जिम में लगेंगी हाई-फाई डीवा, पहनें दिशा पाटनी से Stunning Gym Wear
Disha Patani gym outfits: दिशा पाटनी के 32वें जन्मदिन पर देखें उनके स्टाइलिश स्पोर्ट्स ब्रा और जिम वियर का कलेक्शन। टाइट्स, ब्रा और जैकेट से लेकर ब्रांडेड और कट-आउट डिजाइन तक, जिम में दिखें सबसे अलग।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
दिशा पाटनी का बर्थडे
बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस में से एक दिशा पाटनी 13 जून को अपना 32 वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर हम आपको दिखाते हैं उनका ट्रेंडी स्पोर्ट्स ब्रा और स्पोर्ट्स वियर कलेक्शन, जिन्हें आप अपने वर्कआउट सेशन और जिम सेशन के दौरान पहन सकती हैं।
टाइट्स, स्पोर्ट्स ब्रा और अप्पर जैकेट
दिशा पाटनी की तरह जिम में सबसे अट्रैक्टिव दिखने के लिए आप लाइट ब्राउन कलर का टाइट्स पहन सकती हैं। उसके साथ पीच कलर की चौड़े स्टेप वाली स्पोर्ट्स ब्रा पहनें। व्हाइट कलर का अप्पर कमर पर बांधकर एकदम मॉडल जैसी दिखें।
चैक्स पैटर्न स्पोर्ट्स ब्रा एंड टाइट्स
ब्लैक एंड व्हाइट चैक्स पैटर्न में आप इस तरह की स्ट्रैपी स्पोर्ट्स ब्रा भी चुन सकती हैं, जो जिम में आपको कंफर्टेबल होने के साथ स्टाइलिश लुक भी देगी। इसके साथ ब्लैक कलर के टाइट्स या शॉर्ट्स पहनें।
ब्रांडेड स्पोर्ट्सवेयर कलेक्शन
जिस में आप कंफर्ट के साथ स्टाइल भी चाहती हैं, तो केल्विन या पूमा जैसे ट्रस्टेड और बड़े ब्रांड की स्पोर्ट्स ब्रा ले सकती हैं, जो कंफर्ट देने के साथ ही बेहद स्टाइलिश भी लगती हैं।
कट आउट डिजाइन स्पोर्ट्स ब्रा
दिशा पाटनी की तरह आप ब्लैक कलर की फ्रंट कट आउट डिजाइन की स्पोर्ट्स ब्रा भी पहन सकती हैं। जिसमें ब्रेस्ट के पास एक कट दिया हुआ है और नीचे व्हाइट कलर का बैंड ब्रेस्ट को सपोर्ट देने के लिए है।
क्रिस-क्रॉस पैटर्न स्पोर्ट्स ब्रा
अगर आप अपने ब्रेस्ट को लिफ्टेड लुक देना चाहती हैं, तो इस तरह से फ्रंट में चौड़े स्ट्रैप और पीछे से क्रिस क्रॉस स्ट्रैप वाली स्पोर्ट्स ब्रा चुन सकती हैं। इसके साथ व्हाइट कलर के शॉर्ट्स या फिर लूज पैंट पहनकर जिम में धांसू दिखें।