Skin Care Tips: अगर आपकी भी शादी तय हो गई है और दुल्हन के रूप में अप्सरा सरीखे लगना चाहती हैं तो अभी से स्किन केयर रुटीन फॉलो करना शुरू कर दें। 

Bridal Skin Care Tips: हर लड़की की ख्वाहिश होती है कि दुल्हन बनने के बाद सबकी नजर उसके ऊपर ही हो। सुहागरात पर जब दूल्हा घुंघट उठाएं तो चेहरे की रंगत देखकर उसका प्यार और दोगुना हो जाए। स्किन को ग्लो कराने के लिए शादी के कुछ वक्त पहले लड़की को कुछ ब्यूटी मंत्र फॉलो करने चाहिए। यहां पर हम ब्राइडल स्किन केयर के लिए 5 बेहतरीन टिप्स बताने जा रहे हैं जो आपके चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाएगी।

ब्राइडल स्किन केयर के 5 जरूरी टिप्स

1. क्लीन्ज़िंग, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग (CTM रूटीन) को बनाएं आदत

दूल्हन बनने से पहले स्किन को नियमित रूप से साफ, टोन और हाइड्रेट करना बहुत जरूरी है। स्किन को अच्छी तरह साफ करके, टोनर लगाएं। इसके बाद मॉइश्चराइजर लगाएं। इससे स्किन हेल्दी, साफ और सॉफ्ट बनी रहती है और दाग-धब्बे धीरे-धीरे कम होने लगते हैं। सुबह और रात दोनों वक्त आप CTM फॉलो करें। ध्यान रखें, टोनर और मॉइश्चराइजर की क्वालिटी अच्छी हो और आपके स्किन टाइप की हो।

2. हफ्ते में 1–2 बार करें स्क्रब और फेसपैक

स्किन से डेड सेल्स हटाने और नेचुरल ग्लो लाने के लिए स्क्रबिंग बेहद जरूरी है। इसके बाद मुल्तानी मिट्टी, बेसन या हल्दी वाले नेचुरल फेसपैक लगाएं।ब्राइडल स्किन के लिए केमिकल फ्री होममेड स्क्रब और पैक सबसे अच्छे होते हैं।

3.सनस्क्रीन जरूर लगाएं

शादी से पहले अगर आप बाहर जा रही हैं (शॉपिंग, फोटोज़, आदि के लिए), तो धूप आपकी स्किन को टैन कर सकती है। ऐसे में ब्राइडल ग्लो फीका पड़ सकता है। कम से कम SPF 30 वाला सनस्क्रीन घर से निकलने से 20 मिनट पहले लगाएं।

4. पानी पिएं भरपूर, रखें हाइड्रेशन का ख्याल

आपकी स्किन का 70% निखार आपके अंदरूनी पानी से आता है। अगर आप शादी से पहले कम पानी पी रही हैं, तो स्किन रूखी और थकी-थकी लगेगी।दिन में कम से कम 8-10 गिलास पानी और नारियल पानी लें।

5. तनाव से दूर रहें, नींद पूरी लें

नींद पूरी ना होना, चिंता या थकान ये सब आपकी स्किन को डल बना सकते हैं। शादी की तैयारी में भले ही व्यस्त हों, लेकिन नींद और मानसिक शांति का ध्यान रखें। हर रात 7–8 घंटे की नींद लें और मेडिटेशन या हल्का योग करें।

ब्राइड बनने के कितने महीने पहले से स्किन का रखें ख्याल?

ब्राइड बनने के बाद 1-2 महीने पहले से स्किन का ख्याल रखना शुरू कर देना चाहिए। आपका ब्राइडल ग्लो सबका दिल जीत लेगा।