Shahnaz Husain skincare secrets: जानिए शहनाज हुसैन के घरेलू नुस्खों से कैसे पाएं जवां और खूबसूरत त्वचा। कम उम्र से ही देखभाल जरूरी, ये आसान DIY टिप्स दिलाएंगी निखार।
Shahnaz Husain DIY Beauty Tips: अगर आप हर बार नया स्किनकेयर प्रोडक्ट ट्राय करके थक चुकी हैं और अब कुछ नैचुरल और DIY (डू-इट-योरसेल्फ) ब्यूटी उपाय अपनाना चाहती हैं? अगर हां तो आपके पास कई ऐसे ताजा और प्राकृतिक इंग्रीडिएंट्स मौजूद हैं जो न सिर्फ आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद हैं, बल्कि आसानी से घर पर भी मिल जाते हैं। हाल ही में ब्यूटी और स्किनकेयर एक्सपर्ट शहनाज हुसैन ने कुछ शानदार टिप्स बताई हैं जिनका फायदा आप भी उठा सकती हैं। उन्होंने ये भी बताया कि स्किन केयर की शुरुआत कम उम्र से करना जरूरी है और कैसे घरेलू चीजों से आप चमकदार और हेल्दी स्किन पा सकती हैं।
शहनाज बताती हैं कि उम्र चाहे जितनी भी हो, अगर आप सही स्किन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं तो आपकी त्वचा हमेशा निखरी रह सकती है। उनके अनुसार —अगर आप सोचती हैं कि सुंदर त्वचा एक रात की मेहनत से मिल जाती है, तो मैं आपको बताना चाहूंगी कि यह एक परफेक्ट स्किनकेयर रूटीन को सालों तक अपनाने का नतीजा होता है। वह कहती हैं कि जो लोग कम उम्र से स्किन की देखभाल शुरू करते हैं, उनकी त्वचा लंबी उम्र तक ग्लोइंग और हेल्दी बनी रहती है।
यंग एज में करें ये 4 DIY स्किनकेयर टिप्स (4 DIY skincare tips for young age)
1. नेचुरल क्लींजर और स्क्रब कैसे बनाएं?
1 टीस्पून ब्राउन शुगर में 1 टीस्पून शहद या ऑलिव ऑयल मिलाएं। यह डेड स्किन हटाता है, पोर्स को साफ करता है और स्किन को हाइड्रेट करते हुए फ्रेश बनाता है।
2. पॉलिशिंग फेस मास्क कैसे बनाएं?
½ कप ओट्स को पीसकर 2 टेबलस्पून दही मिलाएं। चेहरे पर लगाएं और सूखने दें, फिर गीले हाथों से हल्के-हल्के सर्कुलर मोशन में रगड़ते हुए निकालें। इससे स्किन सॉफ्ट, ब्राइट और पॉलिश्ड दिखती है और बिल्कुल पार्लर जैसा ग्लो आता है।
3. ब्राइटनिंग सीरम कैसे बनाएं?
1 टेबलस्पून शहद में कुछ बूंदें नींबू का रस मिलाएं। 15 मिनट लगाएं और फिर धो लें। ये चेहरे का रंग निखरता है और टैनिंग दूर होती है।
4. स्किन हाइड्रेशन (मॉइश्चराइजिंग) कैसे करें?
ताजा एलोवेरा जेल निकालें और चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद धो लें। यह त्वचा को नैचुरली मॉइश्चराइज करता है और सूजन, रेडनेस या जलन से भी बचाता है।