Bindi Designs: इंडियन ट्रेडिशन में बिंदी की काफी अहमियत है। यह संस्कृति, आस्था और सौंदर्य का प्रतीक माना जाता है। किस चेहरे पर किस तरह की बिंदी अच्छी लगती है उसकी बात हम यहां करेंगे।

Bindi Designs: साड़ी हो या फिर सूट इसका पूरा श्रृंगार तब तक नहीं होता है जब तक कि माथे पर बिंदी ना चमके। शादी, त्योहार या रोजमर्रा के लुक को खास बनाने के लिए बिंदी हर महिला की पर्सनल स्टाइल का हिस्सा बन चुकी है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि हर बिंदी हर चेहरे पर अच्छी नहीं लगती? चेहरे की बनावट के हिसाब से बिंदी का डिजाइन, आकार और स्टाइल चुनना जरूरी होता है ताकि वह आपके लुक को और भी आकर्षक बना सके। यहां हम बता रहे हैं कैसे आप अपने चेहरे के शेप के हिसाब से बेस्ट बिंदी डिजाइन चुन सकती हैं।

गोल चेहरा (Round Face)

गोल चेहरे वाली महिलाओं पर गोल बिंदी बहुत ही अच्छी लगती है। आलिया भट्ट का चेहरा गोल और छोटा है इसलिए वो हमेशा छोटी राउंड बिंदी लगाना पसंद करती हैं। छोटे राउंड चेहरे पर बड़ी बिंदी भी लगाने से बचना चाहिए।

दिल के आकार का चेहरा (Heart-Shaped Face)

दिल के आकार के चेहरे में माथा चौड़ा और ठुड्डी पतली होती है। आप इस फेस टाइप के ऊपर बड़ी बिंदी लगा सकती हैं।

अंडाकार चेहरा (Oval Face)

अंडाकार चेहरा सबसे बैलेंस्ड चेहरा माना जाता है जिसमें माथा और ठुड्डी लगभग समान चौड़ाई के होते हैं। आप किसी भी बिंदी स्टाइल को आसानी से कैरी कर सकती हैं बड़ी हो या छोटी, गोल हो या लंबी। यह चेहरा सभी बिंदी डिजाइनों के साथ अच्छा लगता है। तो आप एक्सपेरिमेंट करने के लिए फ्री हैं।

चौकोर चेहरा (Square Face)

चौकोर चेहरे की खासियत होती है तेज किनारे और समान चौड़ाई का माथा, गाल और ठुड्डी। अगर आपका चेहरा इस तरह का है तो आप गोल और कर्वी डिज़ाइन वाली बिंदी चेहरे के तेज़ किनारों को सॉफ्ट बनाती है।बड़ी गोल बिंदी या हाफ मून (अर्धचंद्र) डिजाइन की बिंदी बहुत सुंदर लगती है।