सार

Reuse old bra straps and cups: पुरानी ब्रा के कप्स और स्ट्रैप्स से बनाएं खूबसूरत हेयर एक्सेसरीज़! जूड़ा कवर, हेयर बैंड और भी बहुत कुछ, देखें वायरल DIY वीडियो।

DIY with padded bra cups: ब्रेस्ट को सुडौल और कर्वी लुक देने के लिए ज्यादातर महिलाएं पैडेड ब्रा पहनती हैं, लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि हर 6 से 8 महीने में आपको अपनी ब्रा बदलनी चाहिए, नहीं तो इससे ब्रेस्ट इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है। लेकिन महंगी-महंगी पैडेड ब्रा खरीदने के 6 महीने बाद उन्हें फेंकना काफी मुश्किल हो सकता है, ऐसे में हम आपको बताते हैं पैडेड ब्रा के कप और स्ट्रैप को आप किस तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं और इससे अमेजिंग जूड़ा कवर और बच्चों के लिए हेयर बैंड या रबर बैंड बना सकते हैं, तो देखें यह वायरल वीडियो-

 

View post on Instagram
 

 

पुराने ब्रा पैड्स को यूज करने का तरीका (Hair bun with bra cups)

इंस्टाग्राम पर kanika_6537 नाम से बने पेज पर पैडेड ब्रा के कप को यूज करने का तरीका शेयर किया गया है। इसके लिए आप अपनी ब्रा से पहले पैड निकाल लें। इसे कुछ मिनट के लिए गर्म पानी में भिगोएं, फिर सुखा दें। इससे वह वापस अपने शेप में आ जाएगा। अब एक ग्लू गन की मदद से पैड के चारों तरफ लटकन वाली लेस लगाएं। अब इसके ऊपर ग्लू फैला कर चारों तरफ गुलाब की ताजी पंखुड़ियां लगाएं और बीच में व्हाइट कलर के कुछ फ्लावर्स अटैच करें। आपका खूबसूरत सा हेयर बन बनकर तैयार हो जाएगा। इसे बालों में सिक्योर करने के लिए पीछे के साइड दो सेफ्टी पिन लगाएं और एक रबर बैंड इसमें अटैच करें। बाल में जूड़ा बनाएं और इसे लगाएं। आप चाहे तो रियल फ्लावर की जगह आर्टिफिशियल फ्लॉवर्स भी लगा सकती हैं।

 

View post on Instagram
 

 

ब्रा की स्ट्रैप को रीयूज करने का तरीका (Reuse old bra straps)

वहीं, इंस्टाग्राम पर simran_nikky नाम से बने पेज पर पुराने ब्रा की स्ट्रैप को दोबारा यूज करने का तरीका शेयर किया गया है। इसमें बताया गया है कि ब्रा की स्ट्रैप के दोनों एंड्स को आपस में जोड़ लें। इसके ऊपर एक बो डिजाइन की क्लिप लगाएं और बच्चों के लिए ट्रेंडी हेयर बैंड बनाएं। अगर आप इससे चोटी के लिए रबर बैंड बनाना चाहते हैं, तो उस स्ट्रैप को डबल फोल्ड कर लें और अपनी पोनीटेल या जूड़े में लगाकर एकदम ट्रेंडी सा रबर बैंड बनाएं। सोशल मीडिया पर पुराने ब्रा की स्ट्रैप और कप्स को रीयूज करने का यह तरीका तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं। तो अब आप भी अपनी पुरानी ब्रा को फेंकने से पहले इसके कप्स और स्ट्रैप को दोबारा यूज करें।