सार
Easy & Quick Lace designing idea for Salwar Suit: त्योहारों का सीजन आ गया है और नए कपड़े खरीदना हर बार बजट में नहीं होता। लेकिन क्या हो अगर सिर्फ ₹100 की जरी लेस से आप अपने पुराने सूट को ब्रांड न्यू लुक दे सकें? जानिए 5 आसान तरीके!
हर बार जब कोई शादी या फंक्शन सामने आता है, तो सबसे पहले दिमाग में यही आता है कि क्या पहनें? फिर हम अलमारी खोलकर उन प्लेन, सिंपल सूट्स को देख लेते हैं जो अच्छे तो हैं, लेकिन उनमें वो पार्टी लुक नहीं आता। बजट, टाइम या सिलाई के झंझट की वजह से नया आउटफिट खरीदना हमेशा पॉसिबल नहीं होता। लेकिन क्या हो अगर सिर्फ ₹100 की एक सिंपल जरी लेस से आप वही सादा सूट डिजाइनर बना लें? जी हां, न टेलर के भारी-भरकम बिल्स, न कोई नया कपड़ा। आजकल DIY (Do It Yourself) फैशन सिर्फ ट्रेंड ही नहीं, जरूरत भी बन चुका है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे before-after फैशन वीडियोज की तरह आप भी अपना सिंपल सूट कस्टम-मेड लुक में बदल सकती हैं – वो भी घर बैठे। तो चलिए, जानते हैं ऐसे 5 आसान और स्मार्ट फैशन हैक्स, जिनसे आप बनेंगी अपनी खुद की डिजाइनर, वो भी सिर्फ ₹100 की जरी लेस से!
1. सिंपल से रॉयल नेकलाइन पर जरी लेस
अगर आपके सूट का नेक बहुत बेसिक है तो वहां V या U शेप में जरी लेस लगाएं। आप चाहें तो डोरी और टसल भी ऐड कर सकती हैं। इससे फ्रंट नेक instantly एलिगेंट लगेगा। गोल्डन जरी लेस को मोटा न लें, पतली और महीन लेस ज्यादा क्लासी लगती है।
2. स्लीव एंडिंग पर डबल लेयर लेस
फुल या 3/4 स्लीव वाले सूट की एंडिंग पर लेस लगाने से हाथों को रिच लुक मिलता है। ट्राई करें डबल लेयर, एक पतली और एक ब्रॉड लेस, जिससे स्लीव फैंसी लगे। Pro Tip है कि लेस लगवाने के साथ-साथ स्लीव में हल्की गोटा या सिक्विन वर्क भी ऐड किया जा सकता है।
3. कुर्ती के बॉर्डर पर लेस + प्लीट्स
प्लेन कुर्ती के नीचे लेस लगाकर उसके साथ हल्की प्लीट्स ऐड करें। यह लुक बहुत ही स्टाइलिश और थोड़ा इंडो-वेस्टर्न टच देता है। ऑफिस, कॉलेज या हल्दी-संगीत जैसे डे फंक्शन्स के लिए ये सबसे बेस्ट टिप रहेगी।
4. दुपट्टे को बनाएं शोस्टॉपर
अगर सूट प्लेन है, तो उसका दुपट्टा हाईलाइट करें। दुपट्टे की चारों तरफ जरी लेस लगाकर उसे पार्टी-वियर बना दें। चाहें तो एक कोने में मोती या गोटा टसल्स भी जोड़ सकती हैं। Extra Idea के लिए दुपट्टे के बीच में भी हल्का जरी वर्क या सेक्शनल बॉर्डर ऐड कर सकती हैं।
5. पैंट या प्लाजो के बॉर्डर पर लेस वर्क
अगर आपका बॉटम भी सिंपल है तो उसके टखने की लाइन पर सीक्विन या जरी लेस लगा दें। इससे चलते समय हल्की चमक भी आएगी और पूरा सूट कस्टम-मेड लगेगा। शानदार Hack ये रहेगा कि पुराने सूट से भी लेस निकालकर Reuse कर सकते हैं। जी हां, किसी पुराने या आउटडेटेड सूट से अगर जरी लेस अच्छी हालत में है, तो उसे काटकर नए सूट पर यूज कर सकते हैं। क्योंकि Mismatch फैशन अब ट्रेंड में है, तो थोड़ा एक्सपेरिमेंट जरूरी है!