साउथ इंडिया से लेकर बॉलीवुड तक, टेंपल झुमका का ट्रेंड छाया हुआ है। झुमके के नए डिज़ाइन जानें और अपने स्टाइल को दें एक शानदार टच। तीन महल, कनौटी, चांदबाली और लक्ष्मी पैटर्न जैसे कई डिज़ाइन देखें।

टेंपल जूलरी की शुरुआत साउथ इंडिया से हुई है और सबसे ज्यादा साउथ इंडियन महिलाएं ही टेंपल जूलरी पहनती हैं। साउथ सेलेब्स से अब नॉर्थ इंडिया में भी टेंपल जूलरी का ट्रेंड आ गया है। बात करें टेंपल जूलरी के डिजाइन की तो इसकी खूबसूरत और बारीक नक्काशी के अलावा इसकी शानदार एंटीक पॉलिश और डिजाइन इसकी सुंदरता को अद्भुत और खूबसूरत बनाती है। इसकी यूनिक डिजाइन और नक्काशी के कारण अब हर कोई अपने जूलरी कलेक्शन में टेंपल जूलरी को जरूर शामिल करता है। अगर आप भी टेंपल जूलरी पहनने के शौकीन हैं, तो आज हम आपके साथ टेंपल जूलरी पैटर्न में झुमका की कुठ डिजाइन शेयर करेंगे, जो आपके स्टाइल को देगा स्टाइलिश और शानदार क्लास।

टेंपल झुमका डिजाइन (Temple Jhumka Design)

3 महल टेंपल झुमका

टेंपल झुमका में अगर आपको सिंपल नहीं हैवी और कुछ हटके चाहिए तो आप अपने लिए इस तरह के खूबसूरत तीन महल वाली शानदार डिजाइन ले सकती हैं। 3 महल में इस तरह की खूबसूरत टेंपल झुमका आपके साड़ी और लहंगे को देगी यूनिक और स्टैंडर्ड लुक।

कनौटी टेंपल झुमका

कनौटी टेंपल झुमका का ये डिजाइन आपके चौड़े चेहरे को देगी सबसे सुंदर और महारानी वाली लुक। इस टेंपल पैटर्न में कनौटी झुमका का डिजाइन बहुत बारीकी और फिनिशिंग के साथ बना है और इसके नग इसकी सुंदरता को कई गुना तक बढ़ा रहे हैं। अगर हैवी लुक के लिए जूलरी चाहिए तो आप इस तरह कनौटी पैटर्न में टेंपल झुमका ले सकती हैं, ये आपके वेडिंग लुक देगा महारानियों वाला फील।

चांदबाली स्टाइल टेंपल झुमका

चांदबाली भला किस लड़की को नहीं पसंद होगा, बात अगर चांद बाली की हो ही रही है, तो ये डिजाइन तो आप एक बार जरूर ट्राई करके देखें, इसमें खूबसूरत चांदबाली के नीचे लटकती हुई झुमका आपके गालों पर जब झूलेगी तो अलग और अद्भुत लगेगी।

लक्ष्मी पैटर्न टेंपल झुमका

लक्ष्मी पैटर्न में टेंपल झुमका का ये डिजाइन सालों से हैं, ये कोई नया नहीं है। बात करें इसके ट्रेंड की तो ये आज भी पसंद की जाती है, और साउथ के सेलेब्स के जूलरी कलेक्शन में इस तरह के लक्ष्मी पैटर्न में टेंपल झुमका कलेक्शन होता ही है, जो चांद से मुखड़े को और ज्यादा निखारता है।