Year Ender 2025 Saree Trends: साल 2025 में साड़ी ने यह साबित कर दिया कि कंफर्ट, मॉडर्न डिजाइन और सिंपल स्टाइलिंग ही परफेक्ट है। गर्ल्स ने इस साल वही साड़ियां खरीदीं जो पहनने में आसान, दिखने में स्टाइलिश और हर मौके के लिए फिट थीं।

साल 2025 में साड़ी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि यह सिर्फ ट्रेडिशनल आउटफिट नहीं, बल्कि मॉडर्न गर्ल्स का फेवरेट फैशन स्टेटमेंट बन चुकी है। कॉलेज फंक्शन से लेकर शादी और पार्टी तक, साड़ी हर मौके पर नए अवतार में नजर आई। Year Ender 2025 में कुछ साड़ी ट्रेंड ऐसे रहे जिन्हें गर्ल्स ने जमकर खरीदा और पूरे साल फैशन चार्ट में बनाए रखा।

लाइटवेट लेकिन रॉयल ऑर्गेंजा साड़ी 

ऑर्गेंजा साड़ी 2025 की सबसे डिमांडिंग साड़ियों में रही। इसका ट्रांसपेरेंट टेक्सचर और सॉफ्ट शाइन लुक को एलिगेंट बना देता है। गर्ल्स ने इसे डे वेडिंग, रोका और रिसेप्शन जैसे फंक्शन्स के लिए खूब चुना।

और पढ़ें - No लहंगा No गाउन, सगाई पर सूट को 6 एक्सपेंसिव तरीके से पहनें

बिना मेहनत स्टाइल वाली प्री-ड्रेप्ड साड़ी

प्री-ड्रेप्ड या रेडी-टू-वियर साड़ी ने उन गर्ल्स का दिल जीता जो साड़ी पहनना चाहती थीं लेकिन ड्रेपिंग से बचना चाहती थीं। यह ट्रेंड खासकर यंग गर्ल्स और वर्किंग वुमन में खूब चला। प्री-ड्रेप्ड साड़ियों ने उन गर्ल्स का काम आसान कर दिया जो साड़ी पहनना चाहती थीं लेकिन ड्रेपिंग में कंफ्यूज रहती थीं।

फ्रेश और फेमिनिन डिजाइंस वाली फ्लोरल प्रिंट साड़ियां

2025 में फ्लोरल प्रिंट साड़ी का ट्रेंड हर सीजन में बना रहा। हल्के रंग, सॉफ्ट प्रिंट और मिनिमल लुक ने इसे डे फंक्शन और कॉकटेल पार्टी का फेवरेट बना दिया। 2025 में हैवी बॉर्डर से ज्यादा फ्लोरल और बॉटनिकल प्रिंट ट्रेंड में रहे। ये साड़ियां हल्की होने के साथ-साथ डेली और फेस्टिव दोनों लुक देती हैं।

रफल साड़ी ट्रेडिशन में मॉडर्न लुक

रफल और फ्रिल डिजाइन वाली साड़ियों ने सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड किया। खासतौर पर Gen Z गर्ल्स ने इस ट्रेंड को हाथों-हाथ लिया। रफल और फ्रिल डिजाइन वाली साड़ियों ने इंस्टाग्राम और रील्स पर खूब ट्रेंड किया। खासतौर पर रिसेप्शन और पार्टी नाइट के लिए यह डिजाइन गर्ल्स की पहली पसंद बना।

सीक्विन साड़ियां बनीं नाइट पार्टी की स्टार

न्यू ईयर पार्टी और नाइट फंक्शन में सीक्विन साड़ी का क्रेज साफ दिखा। गाउन के बजाय गर्ल्स ने शिमर साड़ियों को चुना। नाइट्स के लिए सीक्विन साड़ी ने गाउन को कड़ी टक्कर दी। कम मेहनत में ग्लैमरस लुक पाने के लिए गर्ल्स ने इसे जमकर खरीदा। 

और पढ़ें - साउदी गोल्ड कितना सस्ता? 22kt का 10 ग्राम सोना इतने कम में खरीदें

सॉलिड साड़ी और स्टेटमेंट ब्लाउज ट्रेंड

2025 का बड़ा फैशन मंत्र रहा- साड़ी सिंपल रखो, ब्लाउज स्टेटमेंट बनाओ। जी हां, 2025 का सबसे स्मार्ट ट्रेंड रहा सिंपल सॉलिड साड़ी के साथ डिजाइनर, बैकलेस या कोर्सेट ब्लाउज पहनना। यह कॉम्बिनेशन मॉडर्न और ट्रेडिशनल का परफेक्ट बैलेंस बना।

बनारसी साड़ी का मॉडर्न अवतार

क्लासिक बनारसी साड़ी इस साल पेस्टल शेड्स, हल्के बॉर्डर और सॉफ्ट फैब्रिक में ट्रेंड में रही। यंग ब्राइड्स और ब्राइड्समेड्स ने इसे खूब अपनाया।

हैंडलूम और कॉटन साड़ी के साथ कंफर्ट

2025 में फैशन के साथ-साथ सस्टेनेबिलिटी भी ट्रेंड में रही। सस्टेनेबल फैशन की ओर बढ़ते ट्रेंड में हैंडलूम और कॉटन साड़ियों की डिमांड बढ़ी। ऑफिस वियर और डेली यूज के लिए गर्ल्स ने इन्हें खूब चुना। इन हैंडलूम साड़ियों को वर्किंग गर्ल्स और यंग वुमन ने खूब पसंद किया।

मिरर वर्क और एम्बेलिश्ड साड़ी

फेस्टिव और शादी के सीजन में मिरर वर्क, थ्रेड वर्क और स्टोन एम्बेलिशमेंट वाली साड़ियों ने खूब लाइमलाइट बटोरी। यह ट्रेंड खासकर नवरात्रि और शादी फंक्शन में हिट रहा।

मोनोक्रोम और टोन-ऑन-टोन साड़ी

एक ही रंग के अलग-अलग शेड्स में बनी मोनोक्रोम साड़ियों ने 2025 में एलिगेंस की नई डेफिनेशन दी। ये साड़ियां कम जूलरी के साथ भी बेहद क्लासी लुक देती हैं।