Hindi

No लहंगा No गाउन, सगाई पर सूट को एक्सपेंसिव तरीके से पहनें

Hindi

सूट स्टाइलिंग की 6 टिप्स

अगर आप सगाई पर लहंगा या गाउन नहीं पहनना चाहतीं, तो सही स्टाइलिंग के साथ सूट भी उतना ही रॉयल और एक्सपेंसिव लग सकता है। इन्हीं डिटेल्स से आपका सूट सगाई के लिए परफेक्ट बन सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

हैवी वर्क कुर्ता बनाएं फोकस पॉइंट

सगाई लुक में जरदोजी, कसीदाकारी, सीक्विन, पर्ल वर्क या कुंदन एंब्रॉयडरी वाला कुर्ता चुनें। कुर्ता स्ट्रेट या ए-लाइन कट पर फाइन हैंडवर्क लेंगी तो पूरा लुक क्लासी और रॉयल लगेगा।

Image credits: HumaQureshi@instagram
Hindi

फ्लोरलेंथ एंब्रायडर्ड गोटा वर्क अनारकली

हैवी लुक के लिए फ्लोरलेंथ एंब्रायडर्ड गोटा वर्क अनारकली एकदम एक्सपेंसिव लुक का सीक्रेट है। ज्यादा लेयर्स के साथ सादा शरारा या पलाजो ग्रेसफुल फिनिश देगा। ताकि लुक ओवरडन न लगे।

Image credits: instagram
Hindi

दुपट्टा बनाएगा सूट को सगाई रेडी

सगाई लुक खास बनाने में कंट्रास्ट दुपट्टा के अहम है। नेट, ऑर्गेंजा या शिफॉन का हैवी बॉर्डर वाला दुपट्टा चुनें। उसे एक कंधे पर ड्रेप करें या फ्रंट में प्लीट्स बनाकर पिन करें।

Image credits: instagram
Hindi

हेयर और मेकअप से एक्सपेंसिव टच

सूट के साथ सॉफ्ट ग्लैम मेकअप सबसे ज्यादा सूट करता है। डीवी लुक, न्यूड शेड्स और शिमरी आईज ट्राय करें। सॉफ्ट कर्ल्स, लो बन या साइड पार्टेड वेव्स सूट को प्रीमियम फील देते हैं।

Image credits: Asianet News
Hindi

जूलरी में रॉयल लेकिन लिमिटेड अप्रोच

सगाई सूट में जूलरी को ओवरडू न करें। कुंदन या पोल्की नेकलेस, स्टेटमेंट ईयररिंग और एक स्लिम ब्रेसलेट काफी होता है। भारी चूड़ियों की जगह स्लीक कंगन या हाथफूल ज्यादा एलिगेंट लगते हैं।

Image credits: Gemini AI
Hindi

सूट का कलर सिलेक्शन समझकर करें

सगाई के लिए आइवरी, शैंपेन गोल्ड, पेस्टल पिंक, एमराल्ड ग्रीन या रॉयल ब्लू जैसे रंग सूट को एक्सपेंसिव बनाते हैं। बहुत ज्यादा ब्राइट या डार्क रंगों से बचें, ताकि लुक एलिगेंट बना रहे।

Image credits: Asianet News

Salwar Suit: रुबीना दिलैक सा दिलदार लुक ! चुनें 7 सलवार सूट

2025 का फैशन ट्रेंड: बहू-सास दोनों की पसंद बने ये 8 सलवार-सूट कलर

कुर्ते में 2 इंच का कट बढ़ा देगा गजब खूबसूरती, खरीदें 6 कटआउट कुर्ता सेट

एनिमल प्रिंट से डबल स्ट्रेप तक, इन 7 सितारों ने पहनें सबसे डिजाइनर ब्लाउज