सावन में बिछिया पहनने का रिवाज़ है। इस सावन ट्राई करें स्पाइरल बिछिया के नए डिज़ाइन। सोने, चांदी और ऑक्सीडाइज्ड मेटल में उपलब्ध।
सावन और सुहाग का खास संबंध है, ऐसे में आने वाला है सावन का महीना और इसकी तैयारी महिलाओं ने शुरु कर दी है। सावन के इन चार हफ्तों में आप अपनी सुहाग की सुंदरता और मान दोनों को बढ़ा सकते हैं। ऐसे में आपकी ये अहम सुहाग की निशानी यानी पांव की बिछिया भी खूबसूरत लगे तो आज हम आपके लिए कुछ डिजाइन लेकर आए हैं। सावन की हरियाली में हरी चूड़ी और हरी साड़ी ही नहीं आपकी बिछिया भी लगेगी प्यारी, तो चलिए देखते हैं बिछिया की ये खूबसूरत स्पाइरल डिजाइन। स्पाइरल बिछिया की ये डिजाइन उन लोगों के लिए और भी बहुत खास है, क्योंकि ये लंबी उंगलियों पर खूब जचेगी।
स्पाइरल बिछिया के ट्रेंडी डिजाइन (Spiral Bichhiya Design)
स्टोन वाली स्पाइरल बिछिया डिजाइन
स्टोन के काम के साथ ये स्पाइरल बिछिया की डिजाइन प्योर सिल्वर कलर में नहीं मिलेगी, ये आपको ऑक्सीडाइज कलर में मिल जाएगी और ये काफी एलिगेंट और क्लासी लगेगा। इसे आप ग्रीन कॉटन की साड़ी के साथ सावन में पहन सकती हैं।
गोल्डन स्पाइरल बिछिया डिजाइन
सावन की हरी साड़ी में अगर आपको सिल्वर बिछिया नहीं पसंद तो आप इस तरह गोल्डन कलर के बिछिया ट्राई कर सकते हैं। बिछिया की ये स्पाइरल गोरे पांव पर खूब जचेगा। गोल्डन कलर में बिछिया काफी शानदार लगेगी, जिसे आप हर तरह के साड़ी और सूट के साथ पहन सकती हैं।
सिल्वर स्पाइरल बिछिया डिजाइन
सिल्वर स्पाइरल बिछिया की ये डिजाइन बहुत कॉमन है और ये आपको बहुत आसानी से सुनार के दुकान में मिल जाएगी। ये 3-4 ग्राम सिल्वर में बन जाएगी और 3-4 सौ रुपये में मिल जाएगा। सावन सुंदरी के लुक को और ज्यादा एन्हांस करना है, तो आप इस तरह के स्पाइरल बिछिया ले सकती हैं।
मिनिमल स्पाइरल बिछिया डिजाइन
मिनिमल स्पाइरल बिछिया की ये डिजाइन बहुत जगहों में लोकल भाषा में इसे नागमोरी स्टाइल बिछिया भी कहा जाता है। इस तरह के बिछिया पांव को मिनिमल लुक देता है और पांव की सुंदरता को कई गुना ज्यादा बढ़ा देती है। सावन की साड़ी और सूट की सुंदरता को बढ़ाने के साथ-साथ आप इसे ऑफिस और डेली वियर के लिए ले सकती हैं।