सावन में बिछिया पहनने का अपना अलग ही महत्व है। इस सावन, अपने पैरों की शोभा बढ़ाने के लिए ट्रेंडी बिछिया डिज़ाइन देखें। झुलनी, स्पाइरल और लोटस पैटर्न जैसे डिज़ाइन आपके लुक में चार चांद लगा देंगे।
बिछिया न सिर्फ पांव के उंगलियों और पैरों की सुंदरता बढ़ाती है, बल्कि ये सुहाग की अहम निशानी है, जो कि मंगलसूत्र की तरह ही फेरे से पहले दूल्हा अपनी दुल्हन को मंडप पर पहनाता है। शादी के बाद ज्यादातर महिलाएं अपने पांव की उंगली में बिछिया जरूर पहनती हैं। बता दें कि बिछिया पहनने से सेहत को भी कई लाभ मिलते हैं, ऐसे में महिलाएं अपनी पसंद के अनुसार पांव की उंगली में एक, दो, तीन या फिर पूरे पांचों उंगलियों में बिछिया पहनती हैं। बिछिया की ये डिजाइन बहुत सुंदर और खास होती है, जो हर प्रांत में परंपरा के अनुसार अलग डिजाइन की होती है, ऐसे में आज हम आपके साथ बिछिया की कुछ खूबसूरत डिजाइन आपके साथ शेयर करेंगे, जिसे आप इस हरियाली के मौसम यानी सावन में पहन अपने पांव और सुहाग की शोभा बढ़ाएं।
सावन के लिए बिछिया की ट्रेंडी डिजाइन
गोल्डन बिछिया विथ झुलनी
झुलनी के साथ इस तरह की सुनहरे रंग में बिछिया देखने में बहुत प्यारी लगती है और एक नजर में पसंद आने वाली चीज है। अगर आपके अपनी पांव की लंबी उंगली को दिखाना है सुंदर तो आप इस तरह खूबसूरत झुलनी वाली बिछिया के ट्रेंडी डिजाइन को पहन सकती हैं।
स्पाइरल बिछिया डिजाइन
स्पाइरल बिछिया की ये डिजाइन बहुत खूबसूरत और लग्जरी लग रही है। अगर आप गोल्ड में इस तरह के बिछिया नहीं ले सकती तो क्या हुआ गोल्ड पॉलिश में तो ऐसे स्पाइरल बिछिया ले सकती हैं, जो न सिर्फ पांव को रॉयल लुक देगा बल्कि उंगली की सुंदरता भी बढ़ाएगा। स्पाइरल बिछिया पांव के लंबी उंगली को खूबसूरत और स्टाइलिश लुक देता है, इस तरह की डिजाइन खास लंबी उंगली वालों के लिए बढ़िया होती है।
लोटस पैटर्न बिछिया डिजाइन
लोटस पैटर्न में इस तरह के बिछिया पांव में मिनिमल और एस्थेटिक लुक देते हैं। अगर आपको बिछिया के कुछ शानदार और हटके डिजाइन चाहिए तो इस ट्रेंडी बिछिया के डिजाइन को ले सकती हैं। आप चाहें तो इस तरह के बिछिया के डिजाइन को 5 अलग अलग साइज में पांचों उंगलियों के लिए छोटे से लेकर बड़े अंगूठे तक के लिए ले सकती हैं।