Nose pin removal tips hoop: नोज पिन निकालने में दिक्कत हो रही है? घबराएं नहीं! ये 5 आसान तरीके बिना दर्द के फंसी हुई नोज पिन को निकालने में आपकी मदद करेंगे। गरम पानी, तेल, बर्फ, टूल या एक्सपर्ट की मदद से चुटकियों में मिलेगा समाधान।

नोज पिन (Nose Pin) या नथ पहनना चेहरे की सुंदरता को बढ़ा देता है, लेकिन कई बार यह फंस जाती है या टाइट हो जाती है, जिसे निकालना मुश्किल लगने लगता है। खासकर नई पियर्सिंग में सूजन या गंदगी के कारण नोज पिन हिलती नहीं है। ऐसे में घबराने की जगह अपनाएं ये 5 आसान और असरदार हैक्स, जो बिना दर्द के आपकी नोज पिन निकालने में मदद करेंगे।

1. गरम पानी और भाप लें 

एक कटोरी में हल्का गरम पानी लें और उसमें थोड़ा नमक मिलाएं। अब कॉटन बॉल को भिगोकर नाक पर कुछ देर लगाएं या तौलिये से स्टीम लें। इससे पियर्सिंग लूज होगी और नोज पिन आसानी से घुम सकेगी। भाप से स्किन के पोर्स खुल जाते हैं, जिससे पिन का लॉक या घर्षण कम होता है और निकलने में आसानी होती है।

2. एंटीसेप्टिक या नारियल तेल लगाएं

नोज पिन के चारों तरफ एंटीसेप्टिक क्रीम या नारियल तेल हल्के हाथों से लगाएं। फिर कुछ मिनट इंतजार करें। अब धीरे-धीरे पिन को घुमाएं और खींचें। जैसा कि तेल स्किन को मॉइश्चर देता है और पिन के मेटल को स्लिपरी बनाता है, जिससे पिन फंसती नहीं है।

3. नोज को बर्फ से करें सुन्न 

आइस क्यूब को कॉटन कपड़े में लपेटें। नाक पर 1-2 मिनट रखें ताकि एरिया सुन्न हो जाए। फिर पिन को धीरे-धीरे घुमाते हुए निकालें। अगर पिन फंसने से दर्द हो रहा है, तो बर्फ स्किन को सुन्न करके पेनफ्री रिमूवल में मदद करती है।

4. ट्विजर या नोज पिन रिमूवर टूल का इस्तेमाल करें

मार्केट में नोज पिन रिमूवर टूल आते हैं, जिनसे पिन को आसानी से खींचा जा सकता है। अगर वो न हो, तो साफ और सॉफ्ट एज ट्विजर का यूज करें। पहले हाथ और ट्विजर सैनिटाइज करें, फिर पिन के लॉक को पकड़कर धीरे से खींचें। ट्विजर या टूल से ग्रिप मजबूत मिलती है और स्लिप होने का खतरा नहीं रहता है।

5. पियर्सर या ज्वेलरी शॉप से मदद लें

अगर पिन बहुत ज्यादा फंसी है या खून, पस, दर्द हो रहा है तो खुद निकालने की कोशिश न करें। पास के प्रोफेशनल पियर्सर या ज्वेलरी शॉप पर जाएं। वे बिना दर्द और इन्फेक्शन के पिन को निकाल देंगे। प्रोफेशनल्स के पास स्पेशल टूल्स होते हैं जिससे नाक को नुकसान नहीं होता।