सावन में हरी चूड़ियों का महत्व तो सब जानते हैं, लेकिन महाराष्ट्रीयन स्टाइल की हरी चूड़ियों का अपना अलग ही आकर्षण है। नई दुल्हनों से लेकर हर महिला के लिए, ये डिज़ाइन देखते ही बनते हैं!
सावन आने वाली है और सावन में न सिर्फ भगवान शिव की पूजा होती है, बल्कि इस महीने में सावन सोमवारी, मंगला गौरी और हरियाली तीज समेत रक्षाबंधन का त्यौहार होता है। इसके अलावा महिलाएं इस पूरे महीने हरे रंग की साड़ी, सूट और लहंगा पहनती हैं, साथ ही महिलाएं हाथों में हरी चूड़ियां भी अपने हाथों में सजाती हैं। सावन में हरी चूड़ी पहनने का खास महत्व होता है, ऐसे में भारतीय और हिंदू महिलाएं हरी चूड़ियां पहनना पसंद करती हैं, अगर आप भी सावन में हरी चूड़ियां पहनती हैं, तो आज हम आपके लिए मॉर्डन फैंसी से हटके पारंपरिक मराठी स्टाइल हरी चूड़ियों के कुछ सेट के डिजाइन लाए हैं, जो आपको भी खूब पसंद आने वाला है। चलिए महाराष्ट्रीयन स्टाइल इन हरी चूड़ियों के सेट को देखें।
महाराष्ट्रीयन ग्रीन बैंगल सेट के डिजाइन ( Maharashtrian Golden Bangle Set)
नई दुल्हन के हरी चूड़ियों का सेट
नई दुल्हन के लिए हरी चूड़ियों का ये सेट बेहद शानदार और खूबसूरत है। चूड़ी की ये सेट हरे रंग और गोल्डन मेटल के कंगन के साथ मैच करके सेट की गई है। चूड़ियों के इस सेट में आप चाहें तो बीच-बीच में पतले वाले गोल्डन कंगन या फिर स्टोन वाले गोल्डन चूड़ियां डाल सकते हैं, जो काफी प्यारी लगेगी।
6 गोल्ड कंगन वाली हरी चूड़ियों का सेट
6 गोल्डन कंगन वाली चूड़ियों की सेट इस साल की नई दुल्हन या फिर यू कहें जिन दुल्हनों का पहला सावन है उनके लिए ही खास है। सावन साज-श्रृंगार का महिना है और ऐसे में भरी-भरी कलाई हर की नजर खींच सकती हैं। हरी चूड़ियों के बीच में 6 अलग-अलग साइज के कंगन सेट किए हैं।
स्टोन वाली गोल्डन कंगन के साथ हरी चूड़ियां
गोल्ड कंगन अक्सर मीनाकारी या फिर प्लेन होती है, ऐसे में अगर आपको थोड़ा यूनिक लुक चाहिए तो गोल्डन कंगन में स्टोन का ये काम ले सकती हैं। स्टोन के काम के साथ हरी चूड़ी खूब खिलेगी।
हैवी गोल्ड कंगन के साथ हरी चूड़ियां
हैवी और चौड़ी गोल्डन कंगन के साथ इस तरह हरी चूड़ियां सेट करके आप अपने हाथों की सुंदरता बढ़ा सकती हैं। चौड़े कलाई पर इस तरह का कंगन और हरी चूड़ी सावन की बहार हाथों में लाकर रख देगी।