सावन में हरी चूड़ियों के साथ सुनहरे कंगनों का मराठी स्टाइल अपनाएँ। सोने की जगह बेनटेक्स बैंगल्स से सजाएँ अपने हाथ। साउथ इंडियन, ककनी, स्टोन वर्क जैसे कई डिज़ाइन उपलब्ध हैं।

11 जुलाई से सावन की हरियाली भी आ जाएगी। सावन के इस महीने में न सिर्फ चारो तरफ हरियाली छाई हुई होती है, बल्कि महिलाएं भी अपनी साज-श्रृंगार से मौसम के साथ अपनी सुंदरता में भी हरियाली की झलक लेकर आती हैं। पूरे साल भर महिलाएं कोई भी रंग की चूड़ियां पहनें, लेकिन सावन शुरू होते ही उनके हाथों में आपको खूबसूरत हरे रंग की चूड़ियां देखने को मिल जाएगी। वैसे तो हरी चूड़ी को स्टाइल करके के सौ तरीके होंगे, लेकिन इस सावन क्यों न हरी चूड़ी को सुनहरे कंगनों के साथ मराठी स्टाइल में पहनें। महाराष्ट्र में जब महिलाएं हरी चूड़ियां पहनती हैं, तो वे उसके साथ सोने के कंगन सेट करती हैं, जो उनके हाथों को और ज्यादा खूबसूरत बनाता है। ऐसे में अब सब सोने की चूड़ी तो नहीं ले सकते वो भी इतनी महंगाई में, ऐसे में आप सभी महिलाओं की समस्या का हम बढ़िया उपाय लाए हैं, जिसमें आप सोने के बजाए सुनहरे बेनटेक्स की चूड़ियां हरी चूड़ी के साथ सेट करें, जो बिल्कुल लगेगा परफेक्ट मराठी स्टाइल गोल्ड और ग्रीन का सेट।

बेनटेक्स बैंगल डिजाइन ( Bentex Bangle Design)

साउथ इंडियन स्टाइल बेनटेक्स बैंगल

साउथ इंडियन यानी टेंपल स्टाइल में भी आप बेनटेक्स बैंगल ले सकती हैं, ये भी हरी चूड़ी के साथ बहुत स्टाइलिश और क्लासी लगेंगे। आप इसे हरी चूड़ियों के आगे पीछे सेट करें, चाहे तो बीच के लिए और कंगन ले सकते हैं।

मराठी स्टाइल बेनटेक्स बैंगल

मराठी स्टाइल में बैंगल के डिजाइन की बात करें तो इस तरह के कंगन आपको देखने में प्योर गोल्ड के लगेंगे औऱ पहनने के बाद हाथों की चमक भी बढ़ाएंगे।

ककनी पैटर्न बेनटेक्स बैंगल

ककनी स्टाइल बेनटेक्स बैंगल की बात करें तो ये सिंपल होते हैं और इसमें बनी लाइनिंग को ही ककनी कहा जाता है, ये 3 पतले और 2 मोटे कंगनों के साथ आता है जो हरी चूड़ी के आगे-पीछे और बीच में सेट किया जाता है।

स्टोन वर्क बेनटेक्स बैंगल

स्टोन वर्क बेनटेक्स बैंगल की बात करें तो इस डिजाइन में बहुत ही सुंदरता से नग का काम डिजाइन के रूप में किया गया है, साथ ही इसका जालीदार पैटर्न हरी चूड़ी की खूबसूरती को बढ़ाएगा।